वेलेंटाइन डे पर लड़कियों को डेट पर ले जाने के लिए लड़के बहुत जतन करते हैं. फिर भी लड़की राजी नहीं होती. जहां लड़के चिकनी-चुपड़ी बातों से लड़कियों को डेट पर चलने के रिझाते हैं वहीं गुड़गांव के शकुल गुप्ता को घुमा-फिरा कर बात करना पसंद नहीं.
शकुल भी चाहते थे कि वेलेंटाइन डे पर उनके साथ कोई डेट पर चलने वाली हो, लेकिन प्रपोज कैसे करें. इसके लिए उन्होंने एक डेटिंग ऐप की मदद ली और उस पर एक दिलचस्प डेट ऑफर भी दिया.
दुनिया की सबसे वजनी महिला का 5 दिनों में घटा 30 KG weight
शकुल ने टिंडर की मदद से फेसबुक पर स्टेटस डालते हुए सीधा लिखा : क्या आप मेरी वेलेंटाइन बनना चाहती हैं?
इसके साथ ही उन्होंने अपनी वेलेंटाइन के लिए यह ऑफर भी दिया कि उनकी डेट उनके साथ ओबेरॉय में डिनर करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि उनकी डेट को एक आईफोन 7 मिलेगा और साथ ही Audi A4 में एक लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मौका भी.
यहां हो रहा है अनोखा स्वयंवर... दिलवाले बकरियां ले जाएंगे...!
शकुल का ये अंदाज गर्ल्स को इतना भाया कि जहां उन्होंने 11 फरवरी को स्टेटस डाला था, वहीं देखते ही देखते 14 फरवरी तक 2000 से ज्यादा लड़कियां डेट पर चलने के लिए तैयार हो गईं.
अब भगवान भी देंगे प्रॉपर्टी टैक्स, जारी हुआ फरमान
अब इतनी लड़कियों को डेट पर ले जाना शकुल के लिए नाममुकिन था. लेकिन अपने वादे को पूरा करते हुए शकुल ने 2000 में से बेस्ट 5 गर्ल्स का सिलेक्शन किया और 14 फरवरी की बजाय 16 फरवरी को वो तमाम वादे पूरे किए जो उन्होंने कहे थे.
शकुल गुप्ता ने सभी के साथ पिक्चर भी क्लिक की. ये तरीका काफी नया और अलग था. अब देखते हैं कि उनके इस आइडिया को आगे कितने लड़के फॉलो कर पाते हैं!
मेधा चावला