एक कार क्रैश में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक लड़की घायल हो गई. घायल लड़की को 2 दिन तक कोई मदद नहीं मिली. वह शवों के साथ पड़ी रही. 46 घंटे के बाद घायल लड़की को रेस्क्यू किया गया. यह घटना ब्रिटेन के न्यूपोर्ट की है.
असल में कार के लापता होने के बाद घायल लड़की की मां ने भी खोजबीन शुरू कर दी थी. लड़की की मां दुर्घटनास्थल के पास से तीन बार गुजरी थीं, लेकिन घायल बेटी को नहीं देख सकीं, क्योंकि वह पेड़ों से छिपी थी.
20 साल की सोफी रसन 46 घंटे तक अपने दोस्तों के शवों के साथ रहीं. उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी और वह हल्की बेहोशी में भी थीं. इसके कारण वह अपना फोन तक इस्तेमाल नहीं कर पा रही थीं.
उनकी मां ऐना का कहना है कि शुक्रवार को जब ये सभी दोस्त वापस नहीं आए तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी. लेकिन पुलिस ने जवाब नहीं दिया. पुलिस से मदद नहीं मिलने के बाद सोफी और उनके दोस्तों के करीब 200 रिश्तेदारों और दोस्तों ने इन्हें ढूंढने की जिम्मेदारी ली. लेकिन इनकी गाड़ी दुर्घटना के बाद पेड़ों के पीछे चली गई थी. जिसके चलते वो किसी को दिखाई नहीं दी. सोफी और उनकी एक 32 साल की दोस्त शेन अस्पताल में मौत से लड़ रहे हैं. जबकि उनकी 21 साल की दोस्त डार्सी रोज और ईव स्मिथ, और 24 साल के दोस्त राफेल जियान की शनिवार सुबह हादसे में मौत हो गई.
पेड़ की वजह से नहीं दिखी सोफी
सोफी की मां ऐना का कहना है, 'मैं वहां से तीन बार ड्राइव करके निकली. सोफी वहां 20 यार्ड की दूरी पर पड़ी हुई थी, अपने मृत दोस्तों के पास. लेकिन मैं उसे पेड़ों की वजह से नहीं देख पाई. वो वहां पड़ी ये सोच रही होगी कि क्या कभी उसे मदद मिलेगी. वो ये पक्का सोच रही होगी कि वह मरने वाली है. वो चिल्ला रही थी लेकिन कोई उसकी आवाज नहीं सुन पाया. शनिवार की रात भी वो वहां पड़ी रही.' ऐना ने बताया कि उनकी बेटी सोफी को सिर पर चोट आई है.
नहीं पता कौन कर रहा था ड्राइव
तीन दोस्त स्पोर्ट्स और सोशल क्लब में रात 11 बजे गईं और वहां शेन और राफेल से मिलीं. सभी यहां से शेन के परिवार के पास जा रहे थे. उन्होंने रास्ते में किसी अज्ञात शख्स को गाड़ी से उतारा. फिर रात 2 बजे गाड़ी आखिरी बार सीसीटीवी में दिखी थी. इसके बाद यह हादसे का शिकार हो गई. ये साफ नहीं हो पाया है कि गाड़ी कौन चला रहा था.
पुलिस को 20 बार किया था फोन
ऐना का कहना है कि उन्होंने शनिवार और रविवार को पुलिस को 20 बार फोन किया था. वहीं, सोफी इतनी बुरी तरह घायल हुई थीं कि अपने फोन तक का इस्तेमाल नहीं कर सकीं. बाद में पुलिस हेलीकॉप्टर के जरिए इनकी तलाश करने को राजी हुई. ऐना को आधी रात को उनकी 23 साल की बेटी जॉर्जिया का फोन आया, जिसने बताया कि गाड़ी मिल गई है.
aajtak.in