एक लड़का अपने प्यार का इजहार कर रहा था. वो साथ में एक अंगूठी लेकर आया. उसने लड़की से कहा कि वो उससे शादी करना चाहता है. लेकिन तभी लड़की ने एक ऐसी हरकत कर दी, जिसे लोग बहुत घटिया बता रहे हैं. उसकी खूब आलोचना की जा रही है.
लोगों का कहना है कि लड़की ने ऐसा करके ठीक नहीं किया. हालांकि कुछ लोग उसके सपोर्ट में भी बोल रहे हैं. दरअसल हुआ ये कि लड़का शादी के लिए प्रपोज कर रहा था. उसने अपना हाथ आगे बढ़ाकर लड़की को अंगूठी पहनाने की बात कही. वो अपनी बात पूरी भी नहीं कर पाया, तभी लड़की अंगूठी पर झपट पड़ी.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की का नाम कॉर्टनी वार्ड है. उसका मंगेतर स्टीफन उससे पूछता है, 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' इसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हुआ. इसमें देखा गया कि स्टीफ घुटनों के बल बैठकर कॉर्टनी को शादी के लिए प्रपोज कर रहा है.
वो तब बोलना बंद भी नहीं करता, तभी कॉर्टनी अंगूठी पर झपटती है. वो उसे बॉक्स से निकालकर जल्दी से पहन लेती है. इस वीडियो को 1.9 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसके कैप्शन पर खुद कॉर्टनी ने लिखा था, 'कोई ऐसा नहीं कर सकता. लेकिन मैंने इंगेजमेंट की अंगूठी ली और पहन ली, तब वो बोल ही रहा था.'
दोनों अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं. 29 साल की कॉर्टनी का कहना है कि मैं जानती हूं कि मैंने रोमांटिक इवेंट में अजीबोगरीब प्रतिक्रिया दे दी. उसने वीडियो के साथ हंसने वाला ऑडियो भी लगाया. जिसके बाद लोग लड़के को सलाह देने लगे कि ये रेड फ्लैग है.
एक यूजर ने कहा, 'भाग जाओ.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'भागो भाई भागो.' तीसरे यूजर ने कहा, 'मैं किसी ऐसे को जानता हूं जिसने यही किया था. उनका 5 महीने में तलाक हो गया.' कॉर्टनी ने अपनी निंदा करने वालों से कहा, 'कुछ लोग ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे मैं एक खराब इंसान हूं, जिसने ये किया. यह बस तत्काल दी गई प्रतिक्रिया थी.' ये कपल 2024 में शादी करने की योजना बना रहा है.
aajtak.in