किस करने से भी किसी की मौत हो सकती है. जी हां, एक लड़की ऐसी है, जिसे डर लगता है कि अगर उसने किसी को किस किया तो उसकी मौत हो सकती है. इसके पीछे उसने जो वजह बताई वो भी चौंकाने वाली है.
अमेरिका की एक लड़की ने दावा किया है कि किसी को किस करने से उसकी मौत हो सकती है. दरअसल, एक युवती एक गंभीर एलर्जी से पीड़ित है. इस बारे में उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया भी था. उसने बताया कि उसे मास्ट सेल एक्टिवेशन सिंड्रोम (MCAS) नामक एक पुरानी बीमारी भी है. इसमें खाने पीने की कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिससे उसके शरीर में एलर्जी होने लगती है.
युवती के अनुसार MCAS एक इम्युन सिस्टम से जुड़ा खाद्य पदार्थों से होने वाली एलर्जी है. इसके सके कारण युवती के सेल्स में कुछ चीजों से गंभीर एलर्जी की समस्या उत्पन्न हो जाती है. ऐसा होने पर सूजन, सांस लेने में तकलीफ, पित्ती, दस्त, उल्टी और अन्य गंभीर समस्याएं होने लगती हैं.
बोस्टन की रहने वाली इस लड़की ने वीडियो में बहुत ही मजाकिये लहजे में अपनी रेयर बीमारी और समस्या के बारे में बताया. उसने कहा कि मुझे किस करने की हसरत रखनेवाले लड़कों के लिए कुछ शर्तें हैं. इसे पूरा करने पर ही कोई मुझे किस कर सकता है.
युवती ने बताया कि मेरी पहली शर्त है कि मुझे किस करने वाला 24 घंटे तक मूंगफली, ग्राउंड नट, तिल, कीवी, सरसों या समुद्री भोजन न करे. क्योंकि मुझे इन छह चीजों से एलर्जी है. दूसरी शर्त ये कि मुझे किस करने से तीन घंटे पहले वे कुछ भी नहीं खा सकते है. वहीं तीसरी शर्त है कि किस करने से पहले उन्हें अपने दांत ब्रश करने होंगे.
युवती ने यह भी कहा कि मैं अकेली नहीं हूं. मेरा एक बॉयफ्रेंड है. उसके साथ रोमांस करते समय केवल मामूली एलर्जी प्रतिक्रियाएं ही झेलनी पड़ी हैं. इसमें मेरे मुंह में खुजली होती है. मेरे होंठ और जीभ में खुजली होती है. चेहरा थोड़ा सा लाल होना और सिर में चक्कर आना भी महसूस हुआ है. फिर मैं अपने दांतों को ब्रश करती हूं और बेनाड्रिल जैसी आपातकालीन दवाओं की एक खुराक ले लेती हूं.
aajtak.in