ये कैसा अजीब शौक... मच्छरों को मारकर नेम, डेट और प्लेस के साथ चिपकाती है नोटबुक में

इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची ने अपना अजीब शौक लोगों को दिखाया है. चलिए देखते हैं, क्या है लड़की का ये अजीबोगरीब पैशन?

Advertisement
मरे मच्छरों को कलेक्ट करने का शौक (सोशल मीडिया ग्रैब) मरे मच्छरों को कलेक्ट करने का शौक (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

हर किसी के कुछ न कुछ शौक या पैशन होते हैं. किसी को गाने गाने का शौक होता है, तो किसी को गिटार बजाने का, कोई पुराने डाक टिकट जमा करता है, तो कोई पुराने और दुर्लभ सिक्के. ऐसे कई अनोखी चीजें हैं जिसे लोगों के पैशन बन जाते हैं. लेकिन, इन दिनों एक बच्चे का ऐसा शौक सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख कोई भी चौंक जाए. 

Advertisement

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @akansha_rawat नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो का कैप्शन है - हंसना था क्या और इस पर लिखा है - यूनिक हॉबी. अब इस वीडियो में ऐसा कुछ है, जिसे देख आप भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. 

इस बच्ची का ये अजीबोगरीब शौक
इस वीडियो को एक महिला ने रिकॉर्ड किया है. इसमें एक बच्ची से बातचीत की जा रही है. उसके हाथ में एक नोटबुक है और उसमें मरे हुए मच्छरों को एक टेबल बनाकर चिपकाया गया है. हर टेबल में एक मच्छर के साथ उसका नाम भी रखा गया है और उसे मारने की जगह, डेट और टाइम भी दी गई है. 

हर मच्छर का रखा है पूरा रिकॉर्ड
महिला बताती हैं कि ये इस बच्ची का शौक है. वह अपने खाली समय में मच्छरों को मारकर उसका कलेक्शन बनाकर रखा है. वह हर एक मच्छर का अलग नाम रखती है, फिर उसे अपने नोटबुक में चिपका देती है. साथ ही उसे मारने का समय, डेट और प्लेस भी लिखती है. इस तरह वह मारे गए हर मच्छर का हिसाब या यूं कहें पूरा रिकॉर्ड अपने नोटबुक में लिखकर रखा है. 

Advertisement

मच्छरों के लड़की ने रखे हैं नाम
इस वीडियो की मजेदार बात ये है कि बच्ची ने सभी मच्छरों के इंसानों वाले नाम रखे हैं. किसी का राकेश, तो किसी का मुकेश. इसके साथ ही मारने वाली जगह के बारे में लिखा है - मेरा कमरा, किचेन, पापा का कमरा. यानी इन जगहों पर उन मच्छरों को मारा गया था.

लोगों ने भी किए फनी कमेंट 
इस मजेदार वीडियो पर लोग खूब फनी कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है - टैलेंटेड गर्ल. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है - वीडियो देखने के बाद मच्छर समाज में डर का माहौल है. एक अन्य यूजर ने लिखा है - ऑल फीमेल मॉस्क्यूटो.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement