कहते हैं वफादारी और दोस्ती के मामले में कुत्ते इंसानों से काफी आगे होते हैं. ऐसा इस मामले ने साबित करके दिखाया है. मामला ये है कि एक 2 साल की बच्ची घर से अचानक गायब हो गई. उसे काफी ढूंढा गया, मगर वो नहीं मिली. इसके बाद परिवार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. इस काम में स्थानीय लोगों की मदद ली गई. ड्रोन और स्निफर डॉग्स का इस्तेमाल हुआ. बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चला. मगर फिर भी बच्ची का कुछ पता नहीं चला. देखते ही देखते रात हो गई. परिवार वाले उसे लेकर काफी परेशान हो गए.
मामला अमेरिका के मिशिगन का है. हालांकि बाद में बच्ची मिल गई. बच्ची घर के पास मौजूद जंगलों में मिली. उसके साथ दो पालतू कुत्ते थे. दरअसल वो अपने कुत्तों के साथ अकेली ही जंगलों में निकल गई थी. जब वो एक स्थानीय शख्स को मिली, तो एक कुत्ते के ऊपर सिर रखकर सो रही थी. जबकि दूसरा कुत्ता वहां बैठकर उसकी रखवाली कर रहा था.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि वो घर से दोनों कुत्तों के साथ निकली थी. एक को तकिए की तरह इस्तेमाल कर सो रही थी. जबकि दूसरा कुत्ता उसके दाईं तरफ रखवाली कर रहा था. इस नजारे को देखकर सभी भावुक हो गए. स्काय न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को बुधवार की रात 8 बजे फोन करके मामले की सूचना दी गई थी.
स्थानीय शख्स को बच्ची घर से तीन मील दूर आधी रात को जंगलों में मिली. अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मेडिकल जांच की गई. उसकी सेहत बिलकुल ठीक है. हालांकि लोग इस बात से हैरान थे कि बच्ची कैसे कुत्तों के साथ जंगलों में पहुंच गई.
aajtak.in