महिला के ऊपर गिरी गर्म कॉफी, अब रेस्टोरेंट चुकाएगा 24 करोड़ रुपये, जानें क्या है माजरा

जॉर्जिया में एक रेस्टोरेंट कर्मचारी ने एक बुजुर्ग महिला के ऊपर गलती से गर्म कॉफी गिरा दी. नतीजा ये हुआ कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया और अब आउटलेट को महिला को कुल 24 करोड़ रुपये का हर्जाना देना होगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty Images) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

एक्सिडेंट से लेकर आगजनी या किसी अन्य बड़ी दुर्घटना में अक्सर कोर्ट की ओर से जिम्मेदार शख्स को भरपाई के आदेश दिए जाते हैं. लेकिन महज एक कॉफी गिर जाना भला कौनसी बहुत बड़ी गलती या दुर्घटना कहलाएगी? डोनट और कॉफी ब्रांड डंकिन के एक आउटलेट मालिक के लिए तो शायद ये उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती रही होगी.

महिला के ऊपर गिरी गर्म कॉफी

Advertisement

दरअसल, साल 2021 में जॉर्जिया की एक महिला को इस रेस्टोरेंट में कॉफी सर्व करते हुए कर्मचारी के हाथ से कप गिर गया और गर्म कॉफी उसके ऊपर गिर गई. किसी ने नहीं सोचा होगा कि ये कितनी बड़ी गलती हो सकती है.  महिला इससे बुरी तरह जल गई और मामला कोर्ट में पहुंचा. यहां लॉ फर्म मॉर्गन एंड मॉर्गन के  Benjamin Welch (बेंजामिन वेच) ने कहा कि 70 साल की महिला के इससे इतनी इंजरी हुई है कि उसे दोबारा चलना सीखना पड़ा है और आज भी उसे रोजमर्रा के काम करने में परेशानी होती है.

एक कॉफी गिरने से पूरी जिंदगी बदल गई
 
बेंजामिन ने कहा- ये आउटलेट तो चल जाएगा लेकिन हमारी क्लाइंट को दोबारा चलना सीखना पड़ रहा है. उनके घाव इतने दर्दनाक थे कि वे कई सप्ताह तक अस्पताल की बर्न यूनिट में रही और उनकी पूरी जिंदगी बदल गई, चलने में उन्हें आज भी दर्द होता है, वह धूप में नहीं जा सकती और उन्हें हमेशा ही मलहम लगाए रखना पड़ता है.

Advertisement

कर्मचारी ने खुला छोड़ दिया था ढक्कन

वेल्च के अनुसार, महिला जॉर्जिया के शुगर हिल, डंकिन आउटलेट पर गई और उसने एक कप गर्म कॉफी ऑर्डर की. कर्मचारी द्वारा उसे कॉफी देने के बाद मालूम हुआ कि कॉफी कप का ढक्कन खुल था, जिससे कॉफी उस पर गिर गई. उसकी जांघें, कमर और पेट सेकंड और थर्ड डिग्री तक जल गए.

1.66 करोड़ रुपये की समझौता राशि देगा डंकिन

वेल्च ने कहा कि महिला की चोटों के कारण मेडिकल बिल में 200,000 डॉलर (1.66 करोड़ रुपये) से अधिक खर्च हुए हैं. मुकदमे में कहा गया है कि अगर कर्मचारी ने कॉफी कप पर ढक्कन ठीक से लगाया होता तो दुर्घटना नहीं होती. मंगलवार को, डंकिन लोकेशन का संचालन करने वाली फ्रेंचाइजी, गोल्डन डोनट्स, एलएलसी, महिला को उसकी चोटों के लिए मुआवजा देने के लिए 3 मिलियन डॉलर (24.95 करोड़ रुपये) के समझौते पर सहमत हुई. मॉर्गन एंड मॉर्गन के संस्थापक जॉन मॉर्गन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस समझौते से रेस्तरां अब कस्टमर सेफ्टी को प्रायरिटी देंगे.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement