महिला टीचर की गर्लफ्रेंड संग फोटो हुई वायरल, स्कूल ने नौकरी से निकाला

32 साल की एक महिला टीचर की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड को किस करती हुई नजर आ रही हैं. जैसे ही यह तस्‍वीर स्‍कूल वालों तक पहुंची उन पर एक्शन हो गया. 

Advertisement
महिला टीचर को नौकरी से निकाला (फोटो- Facebook/Maggie Barton) महिला टीचर को नौकरी से निकाला (फोटो- Facebook/Maggie Barton)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

गर्लफ्रेंड के साथ तस्‍वीर वायरल होने के बाद एक महिला टीचर को स्कूल से निकाल दिया गया. तस्वीर में वह गर्लफ्रेंड को किस करते हुए नजर आ रही हैं. इस घटना ने टीचर को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा हो रही है. मामला अमेरिका के कोलोराडो का है. 

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 32 साल की मैगी बार्टन समलैंगिक (Gay) हैं. उन्होंने 2017 में एक कैथोलिक स्‍कूल में जॉइन किया था. इसी बीच बार्टन की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड को किस करती हुई नजर आ रही हैं. जैसे ही यह तस्‍वीर स्‍कूल वालों तक पहुंची तो उन पर एक्शन हो गया. 

Advertisement

स्‍कूल प्रबंधन ने इसे मानकों का उल्‍लंघन करार दिया और बार्टन को जांच पूरी होने तक तक छुट्टी पर भेज दिया. बाद में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया. स्कूल प्रबंधन ने एक बयान में कहा- सभी शिक्षकों से एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की अपेक्षा की जाती है, जिसमें यह आश्वासन दिया जाता है कि वे कैथोलिक चर्च की मान्यताओं के अनुरूप अपना जीवन व्यतीत करेंगे.

हालांकि, बार्टन का दावा है कि स्कूल ने टर्मिनेशन के साथ उनके साथ हुए अनुबंध को तोड़ दिया और उनका एक्शन भेदभाव पूर्ण है. 

मैगी बार्टन

फिलहाल, बर्खास्तगी के बाद बार्टन को लोगों का समर्थन मिल रहा है. एक छात्र के माता-पिता GoFundMe पेज की स्थापना कर बार्टन के लिए फंड जुटा रहे हैं. चंद दिनों में ही 20 लाख रुपये से अधिक के राशि जुटा ली. अपने खिलाफ हुए एक्शन पर बार्टन ने कहा- यह भेदभाव है. मेरे पास इसके अलावा कोई दूसरा शब्द नहीं है. समलैंगिकता के कारण किसी को बर्खास्त किया जाना समझ से परे है. 

Advertisement

वहीं, कोलोराडो स्थित LGBTQ ग्रुप ने भी बार्टन को सपोर्ट किया है. एक बयान में उन्होंने कहा- हम लोग बार्टन के साथ खड़े हैं. स्कूल के कदम से हमें निराशा हुई. LGBTQ समुदाय से भेदभाव करना सही नहीं है. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement