'मेरा बाप इतना बड़ा क्रिमिनल...', मरते पिता ने खोले जिंदगी के कड़वे राज, सदमे में बेटी

मैसाचुसेट्स की एशले ने स्मोक स्क्रीन: माई फ्यूजिटिव डैड पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि उनके 71 साले के पिता टॉम रेंडेले को लंग कैंसर था. जब वे अपने आखिरी समय में थे तो उन्होंने अपने अतीत का ऐसा राज बताया जिससे वे सदमें में हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

अक्सर परिवारों के अंदर कुछ ऐसे राज होते हैं जो सामने आ जाएं तो लोगों का अपनों पर से ही भरोसा ही उठ जाता है. इनमें से अधिकतर सच सैतेले या नाजायज बच्चों से जुड़े होते हैं. लेकिन हाल में एक महिला को अपने मरते हुए पिता से उनके जिस काले अतीत के बारे में मालूम हुआ उससे वह सदमे में आ गई. महिला सोचने लगी कि आखिर वह इतने सालों से किसके साथ रह रही थी.

Advertisement

लिनफ़ील्ड, मैसाचुसेट्स की एशले ने स्मोक स्क्रीन: माई फ्यूजिटिव डैड पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि उनके 71 साले के पिता टॉम रेंडेले को लंग कैंसर था. जब वे अपने आखिरी समय में थे तो उन्होंने बताया कि मैं तुम्हें अपने अतीत का गहरा राज बताने जा रहा हूं लेकिन तुम्हें वादा करना होगा कि तुम उसके बारे में खोजबीन करने की कोशिश नहीं करोगी और न ही किसी को बताओगी. उन्होंने बताया कि मेरा असली नाम टॉम रेंडेले नहीं बल्कि टेड कोनरेड है. इसके अलावा आजतक तुम जो कुछ भी मेरे अतीत के बारे में जानती हो वह सब झूठ है, यहां तक कि मेरा डेट ऑफ बर्थ भी.

फोटो- Ashley Randele

उन्होंने बताया कि वह 20 साल की उम्र में 11 जुलाई, 1969 तक ओहियो के क्लीवलैंड में सोसाइटी नेशनल बैंक में एक बैंक टेलर के रूप में काम करते थे. उनके पास बैंक की तिजोरी की चाबी रखने की जिम्मेदारी थी. एक दिन बैंक मैनेजर को मालूम हुआ कि तिजोरी से  $215,000 (1.79 करोड़ रुपये) गायब हैं और कॉनराड भी तीन दिन से गायब था. साफ था कि मैं पैसे लूटकर भाग गया था. हां मैं एक बैंक लुटेरा हूं.

Advertisement
फोटो- Ashley Randele

उन्होंने बताया कि- इसके बाद मैं पूरी तरह से नई पहचान बनाते हुए, 750 मील दूर लिनफील्ड आकर शिफ्ट हो गया. यहां तुम्हारा जन्म हुआ, मैं पिता बना और शराफत की जिंदगी जीने लगा. एशले ने कहा कि ये सब जानकर मेरा दिमाग घूम गया. इसके बाद उनकी मौत हुई और मैं सब कुछ सोचने लगी तो समझ आया कि मेरे पिता बैंक रौबरी फिल्म द थॉमस क्राउन अफेयर के फैन क्यों थे. मैं समझ गई कि मेरे पिता एक क्रिमिनल थे और मैं एक क्रिमिनल की बेटी थी. यह यकीन करना मुश्किल है क्योंकि मैं उन्हें एक शरीफ इंसान समझती थी. लेकिन यह सच है कि वह एक बड़े अपराधी थे.

 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement