अचानक होने लगी नोटों की बारिश, एक दूसरे पर टूट पड़े लोग!

एक परिवार ने अपने बच्चे की जन्मदिन पार्टी में मोटी रकम हवा में उड़ा दी. बालकनी से परिवार के सदस्यों ने नोटों की गड्डियां नीचे फेंक दी, जिसे जमीन पर खड़े लोग बटोरने लगे. चीनी सोशल मीडिया पर ये घटना काफी सुर्खियों बटोर रही है. कई लोगों ने इस तरीके से पैसे बांटने का विरोध किया है.

Advertisement
छत से नोटों की गड्डियां उड़ाते लोग (फोटो- Weibo) छत से नोटों की गड्डियां उड़ाते लोग (फोटो- Weibo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

एक परिवार ने अपने बच्चे के जन्मदिन पर जमकर नोट उड़ाए. उन्होंने घर की बालकनी पर खड़े होकर लाखों रुपये के नोट फेंके. नोटों की बारिश देख नीचे खड़े लोगों में उन्हें लूटने की होड़ मच गई. घटना का वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Shangyyou न्यूज के मुताबिक, हाल ही में पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में एक परिवार ने अपने 16 साल के बच्चे के जन्मदिन पर पार्टी आयोजित की थी. इस पार्टी में उन्होंने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ आस-पास के लोगों को भी आमंत्रित किया था. जब सारे लोग घर के लॉन में जमा हुए तभी परिवार के सदस्यों ने बालकनी से नोट उड़ाना शुरू कर दिया. 

Advertisement
परिवार ने बच्चे के जन्मदिन पर उड़ाए नोट (Photo: Weibo)

बताया गया कि परिवार ने 20,000 युआन (2 लाख 40 हजार रुपये से अधिक) उड़ाए थे. बालकनी में परिवार के सदस्यों को नोटों की गड्डियों के साथ दिखाया गया. कुछ लोग प्लास्टिक के टब को हाथ में पकड़े हुए खड़े थे. इन टब में नोट भरे हुए थे. नीचे लोगों की भीड़ जमा थी. वे ऊपर से गिर रहे नोटों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. 

चीनी सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (Photo: Weibo)

नोटों की बारिश देख लोग हैरान
 
जिसने भी नोटों की बारिश देखी हैरान रह गया. यांग नाम के एक शख्स ने कहा कि मेरी सर्जरी हुई थी इसलिए मैं पैसे उठाने नहीं गया, क्योंकि भीड़ में मुझे चोट लग सकती थी. वीडियो में दिखाया गया कि परिवार के सदस्य पहली मंजिल की छत की रेलिंग के पास खड़े हैं. फिर वे 100 युआन के नोटों से भरे प्लास्टिक बैग खोलते हैं और उन्हें नीचे जमीन पर जमा मेहमानों के ऊपर फेंक देते हैं. 

Advertisement

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई. कई चीनी यूजर्स ने कहा कि ये हमारी संस्कृति नहीं है. एक यूजर ने लिखा- अगर पैसे देना ही था तो सम्मानजनक तरीके से देते. दूसरे ने लिखा- परिवार अपनी संपत्ति दिखा रहा है. तीसरे यूजर ने कहा- लोग भी पागल हो चुके हैं. नोट को पकड़ने के लिए एक दूसरे के ऊपर चढ़ जा रहे हैं. भगदड़ में अनहोनी हो सकती थी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement