'आ जा सनम मधुर चांदनी में...,' जब एफिल टॉवर की लिफ्ट में गूंजा बॉलीवुड का ये पुराना गाना, वीडियो वायरल

एफिल टॉवर पर सैर के लिए पहुंचे कुछ भारतीय टूरिस्टों ने ऐसा पल रच दिया, जो अब सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है. 1951 की फिल्म 'चोरी चोरी' का  ‘आ जा सनम मधुर चांदनी में’ जब इन भारतीय सैलानियों ने लिफ्ट में  मिलकर गाना शुरू किया, तो वहां मौजूद हर चेहरा खिल उठा

Advertisement
जब एफिल टॉवर की लिफ्ट में गूंजा बॉलीवुड का ये पुराना गाना(Photos: Pankaj Gupta/Instagram and Pexels) जब एफिल टॉवर की लिफ्ट में गूंजा बॉलीवुड का ये पुराना गाना(Photos: Pankaj Gupta/Instagram and Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

बॉलीवुड के पुराने गानों में कुछ तो खास बात होती है. ये अब भी कहीं सुनाई देते हैं तो एक जादू सा बिखर जाता है.फिर चाहे वो हिंदुस्तान की मिट्टी हो या विदेश की सरजमीं. ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला पेरिस में, जहां एफिल टॉवर की लिफ्ट में कुछ भारतीय पर्यटकों ने बॉलीवुड का एक क्लासिक गाना गाना शुरू किया, और वहां मौजूद हर शख्स मुस्कुरा उठा.पेरिस की चमचमाती रौशनी और सेल्फी की भीड़ के बीच एक ऐसा पल जिसने दिल छू लिया. एफिल टॉवर की लिफ्ट में कुछ भारतीय टूरिस्ट्स ने ऐसा कुछ कर दिया जिसने वहां मौजूद हर शख्स को मुस्कुरा दिया.

Advertisement


ना कोई स्टेज था, ना कोई माइक 

एफिल टॉवर पर सैर के लिए पहुंचे कुछ भारतीय टूरिस्टों ने ऐसा पल रच दिया, जो अब सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है. 1951 की फिल्म 'चोरी चोरी' का  ‘आ जा सनम मधुर चांदनी में’ जब इन भारतीय सैलानियों ने लिफ्ट में  मिलकर गाना शुरू किया, तो वहां मौजूद हर चेहरा खिल उठा. लता मंगेशकर और मन्ना डे के इस गाने ने ऐसा जादू बिखेरा कि टूरिस्टों ने अपने सुरों में पिरोया, तो पल एकदम खास बन गया.

देखें वायरल वीडियो

वीडियो में दिखता है कोई विदेशी तालियां बजा रहा है, कोई मुस्कराते हुए सिर हिला रहा है. भले ही भाषा उनकी अपनी न हो, लेकिन संगीत की मिठास सबके दिलों तक पहुंच गई.इस अनप्लान्ड लेकिन दिल से निकले पल को Pankaj Gupta नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया.

Advertisement

हर दिन रील और पर्फेक्शन से भरी दुनिया में, यह बिना किसी स्क्रिप्ट का पल सबको ये याद दिला गया कि सबसे असली और खूबसूरत लम्हे वही होते हैं, जो अचानक आकर दिल छू जाते हैं.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने ये भी कहा कि इस दौर की रील-परफेक्शन वाली दुनिया में, यह रियल और दिल से निकला पल लोगों को ये याद दिला गया कि असली खुशी प्लानिंग में नहीं, बल्कि यूं ही किसी पुराने बॉलीवुड के एक सॉन्ग में छुपी होती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement