पहले व्हिस्की फिर वोदका! बंद घर में कुत्ते ने की पार्टी, देख सकते में आ गई मालकिन फिर...

एक महिला जब अपने घर पहुंची तो उसने पाया कि उसका पालतू कुत्ता हस्की/शेफर्ड मिक्स ब्रीड 5 साल का जैक पूरी तरह से नशे में लड़खड़ा रहा था. दरअसल, उसने घर में रखी शराब पी ली थी. इसके बाद महिला ने तुरंत पॉयजन कंट्रोल को बुलाया.

Advertisement
फोटो- Tiktok फोटो- Tiktok

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

शराब वो नशा है जिसे पीने के बाद न सिर्फ इंसान के पांव बल्कि जुबान भी लड़खड़ाने लगती है. कई बार लोगों को इसकी लत भी हो जाती है जिसका नतीजा खतरनाक होता है. लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को नशे में देखा है? दरअसल, हाल में मैरी नाम की एक महिला जब कहीं बाहर से लौटकर अपने घर आई तो अपने कुत्ते को देख हैरान रह गई.

Advertisement

घर पर नशे में लड़खड़ाता मिला

महिला का कुत्ता हस्की/शेफर्ड मिक्स ब्रीड 5 साल का जैक पूरी तरह से नशे में लड़खड़ा रहा था और उसके पंजे पर बेलीज आयरिश क्रीम की एक खाली बोतल थी. सीएनएन के अनुसार, वह कुत्ता यहीं नहीं रुका था - उसने नशे में वोदका की एक बोतल भी तोड़ दी थी और उसे काउंटर पर रख दिया. सारी शराब चट कर जाने के कारण जैक की हालत खराब थी. घटना के वीडियो न होता तो कोई इस बात पर विश्वास नहीं करता कि उसने लगभग एक घंटे पहले थोड़ी सी शराब पी और उसे अच्छा खासा नशा हो गया.

खाली कर दी शराब की पूरी बोतल

मैरी ने टिकटॉक पर घटना का वीडियो शेयर किया जिसमें उसने बेलीज की एक बोतल को हाथ में लिया हुआ है. वह बता रही है कि ये आधी से ज्यादा भरी हुई थी लेकिन अब खाली है. इसके बाद उन्होंने वोदका की बोतल दिखाई और बताया कि ये भी मेरे जाने से पहले भरी हुई थी. वीडियो में इसके बाद मैरी अपने कुत्ते को बुलाती है- 'जैक चलने की कोशिश करो, चलो.' लेकिन कुत्ता बुरी तरह नशे में लड़खड़ा रहा है और चल नहीं पा रहा. वो जमीन पर पैर नहीं जमा पाता और गिर जाता है. इसके बाद मैरी हंसते हुए कहती है- 'ये मजाक नहीं है, मेरे कुत्ते ने शराब पी ली है और मुझे समझ नहीं आ रहा कि अब क्या करूं.'

Advertisement

पहले पॉयजन कंट्रोल को बुलाया

लोगों ने इस वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट किए. वहीं कुछ लोगों ने कुत्ते को डॉक्टर के पास ले जाने की सलाह भी दी. इधर मैरी ने जैक को पशु चिकित्सक के पास लाने से पहले पॉयजन कंट्रोल को बुलाया. डॉक्टर ने उसे रात भर रखा और उसे आईवी फ्लूड दिए ताकि वह रिहाइड्रेट कर सके. सुबह तक जैक पूरी तरह ठीक हो गया. बाद मैरी को पता चला कि जैक ने काउंटर पर कूदने और शराब पीने तक खिड़की के पास एक बेंच का इस्तेमाल किया था. मैरी ने कहा कि वह सिर्फ इस बात से खुश हैं कि आखिरकार जैक अब ठीक है. 

छुड़ाई गई थी कुत्ते की शराब की लत

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि कुछ समय पहले ब्रिटेन में ऐसा ही एक मामला सामने आया था जहां कोको नाम का लेब्राडोर क्रासब्रीड कुत्ता नशे का आदि हो गया और उसकी हालत काफी बिगड़ गई. इस दौरान उसको दौरे भी पड़ने लगे थे. प्लेमाउथ के एक एनिमल शेल्टर में उसे इलाज के लिए लाया गया तो मामला सामने आया.

शेल्टर में इलाज के दौरान दौरा पड़ने से रोकने के लिए उसे कई दिन तक बेहोश रखा गया. डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और इस समय वह काफी अच्छी हालत में है. ये पहली बार था जब वुडसाइड एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट ने किसी कुत्ते की नशे की लत छुड़ाई हो. हालांकि, इस कुत्ते को शराब की लत कैसे लग गई, इसका पता नहीं चल सका है. शेल्टर ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, "कोई भी नहीं जानता कि ये कुत्ता शराब की लत में कैसे पड़ गया लेकिन हमारी देखभाल के बिना कोको शायद जीवित नहीं बच सकता था."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement