बच्चे जब छोटे होते हैं तब से ही उनके माता पिता उनके भविष्य की चिंता करने लगते है कि वे क्या करेंगे. कई माता पिता तो इन चीजों पर भी ध्यान केंद्रित करने लगते हैं कि आखिर उनका बच्चा किस चीज में दिलचस्पी दिखा रहा है. कई बार वकील मां बाप बच्चे को वकील तो डॉक्टर मां बाप अपने बच्चों को डॉक्टर बनाना चाहते हैं और कोशिश करते हैं कि बच्चे की दिलचस्पी उस तरफ खीचें.
4 साल के बच्चे को सिखाई सी- सेक्शन डिलीवरी
हाल में एक महिला डॉक्टर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने 4 साल के बच्चे को C-Section Delivery (सी - सेक्शन डिलीवरी) करना सिखा रही है. है न अजीब बात? घबराइये मत क्योंकि वह वास्तव में ऐसा नहीं कर रही है बल्कि वह यह पूरा प्रोसीजर क्ले की मदद से कर रही है, जिससे आगे चलकर जब वो असल में ऑपरेशन करने लायक हो जाए तो उसके हाथ ना कांपें और दूसरों से बेहतरी से स्थिति को संभाल सके. डॉक्टर क्ले यानी मिट्टी से गर्भ बनाकर उसके जरिए बच्चे को सी-सेक्शन करने की ट्रेनिंग दे रही है.
क्ले के पेट पर निशान देकर लगाया चीरा
फेसबुक पेज Inspire ने जब ये वीडियो शेयर किया तब से ये खूब वायरल हो रहा है. इसमें डॉक्टर ने क्ले को पेट नुमा आकार देकर इसके अंदर इस तरह स्टफिंग की है कि अंदर की स्थिति को समझाया जा सके. वह क्ले के पेट पर निशान लगाकर बच्चे को उसे काटना सिखाती है. ये वीडियो अपने आप में जितना अनोखा है उतना ही दिलचस्प भी.
'प्लेसेंटा' के साथ बाहर निकाला 'बेबी'
पूरे प्रोसेस में बेबी के रूप में एक टॉय बाहर आता है जिसमें एक लंबी चीज अटैच है. बच्चे को प्लेसेंट समझाने के लिए महिला डॉक्टर ने इस तरह टॉय को क्ले में स्टफ किया था. इसके बाद वह बच्चे को प्लेसेंट काटना भी सिखाती है. कुल मिलाकर खेल- खेल में ये डॉक्टर बच्चे को काफी अहम चीज सिखा देती है.
सर्जरी-लवर बच्चों को करवाती हैं प्रैक्टिस
मूलत: ये वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @thebreakfasteur का है. इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वो खुद को डॉक्टर मां बताती हैं जो अपने सर्जरी-लवर बच्चों को इतनी कम उम्र से सर्जरी सिखाने के लिए क्ले के बॉडी पार्ट्स बनाती हैं और उसी पर बच्चों सर्जरी करने की प्रैक्टिस करवाती हैं. वीडियो में मां उसे बताती चलती है कि आगे आने वाली परत कौन सी है. महिला के इंस्टाग्राम पर ऐसे कई वीडियोज पड़े हैं जिसमें वो और उनका बेटा मिलकर ही इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं.
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग महिला की कोशिश की काफी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि इतनी कम उम्र में बच्चे को ये सब सिखा देना रिस्की हो सकता है.
aajtak.in