9 महीने तक किया प्रैग्नेंट होने का नाटक, फिर अस्पताल से बच्चा ले उड़ी, 4 घंटे में किडनैपिंग का खुलासा

दिल्ली में एक महिला ने अपने पति को 9 महीने तक प्रैग्नेंट होने का झांसा दिया. फिर समय पूरा होने पर अस्पताल में भर्ती होने गई और वहां से एक बच्चा चुराकर भाग गई.

Advertisement
सफदरजंग अस्पताल से नवजात की चोरी सफदरजंग अस्पताल से नवजात की चोरी

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से दिनदहाड़े नवजात को अस्पताल से उठाकर एक महिला भाग गई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला को ढूंढ निकाला. फिर महिला ने जो कहानी सुनाई उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई. 

पुलिस ने नवजात के गायब होने के 4 घंटे के अंदर उसे बरामद कर लिया और मामला सुलझा लिया. पकड़ी गई आरोपी महिला का नाम पूजा है. वह लेबर चौक, मालवीय नगर निवासी पिंकू की पत्नी है. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपहृत बच्ची को बरामद कर लिया है. 

Advertisement

पति को प्रैग्नेंट होने का दे रही थी झांसा
लगातार पूछताछ के बाद आरोपी पूजा ने खुलासा किया कि उसने अपने पति पिंकू को गर्भवती होने का झांसा देकर धोखा दिया और 14 अप्रैल को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती होने के बहाने अपने घर से चली गई. 15 अप्रैल को वह अपने घर आई और बताया कि यह उसका बच्चा है.

सफदरजंग अस्पताल से गायब हुई एक दिन की नवजात
सफदरजंग अस्पताल में 14 अप्रैल को एक बच्ची का जन्म हुआ था. 15 अप्रैल को बच्ची के माता-पिता ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बच्ची आधे घंटे पहले गायब हो गई है. इसके बाद सफदरजंग एन्क्लेव थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. इंस्पेक्टर रजनीश कुमार और उनकी टीम ने सफदरजंग अस्पताल और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी संदिग्ध
फुटेज में यह देखा गया कि  छोटे कद की एक अज्ञात महिला एसजे अस्पताल के उसी मंजिल पर अन्य महिला रोगियों के साथ बातचीत करते हुए देखी गई, जहां से बच्ची गायब हुई थी. उसने अपना चेहरा आंशिक रूप से दुपट्टे से ढंका हुआ था. संदिग्ध की उपस्थिति मरीज के कमरे के अंदर भी देखी गई, जिसने एसजे अस्पताल से बच्ची को चुराया था.

रास्ता बदलकर पुलिस को किया गुमराह
सीसीटीवी फुटेज के आगे के विश्लेषण से पता चला कि आरोपी महिला एम्स मेट्रो स्टेशन से समयपुर बादली की ओर जाने वाली मेट्रो ट्रेन में सवार हुई, लेकिन पुलिस को गुमराह करने के लिए वह आईएनए मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन से उतर गई और फिर से हुडा सिटी सेंटर की ओर जाने वाली ट्रेन में सवार हो गई. इसके बाद वह हौज खास मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन से उतरी और हौज खास मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 से बाहर आई और पंचशील फ्लाईओवर की ओर चली गई, लेकिन उक्त 200 मीटर के मार्ग में कोई सीसीटीवी नहीं लगा था.

इलेक्ट्रिक रिक्शा की मदद से पकड़ में आई महिला
सीसीटीवी में फिर आरोपी महिला दिखी. उसने शाम करीब 4:00 बजे पंचशील फ्लाईओवर से एक टीएसआर किराए पर ली थी.सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट पंजीकरण संख्या नहीं दिखाई देने के कारण 20 से अधिक टीएसआर के पंजीकरण नंबर और स्वामित्व की अलग-अलग अल्फ़ान्यूमेरिक संयोजनों के साथ जांच की गई.

Advertisement

अंत में, टीएसआर के पंजीकरण नंबर का पता लगाया गया और उसके चालक की विस्तृत जांच की गई, जिसने बताया कि उसने मालवीय नगर में गुलक वाली गली के सामने आरोपी महिला को बच्चे के साथ छोड़ा था.  आरोपी महिला की पहचान पूजा रूप में हुई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उससे बच्चा रिकवर कर लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement