दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में सांप! वीडियो वायरल हुआ तो DMRC ने दी ये सफाई

मेट्रो के अंदर महिला कोच में सांप दिखने के बाद मची अफरा-तफरी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद अब इस मामले में डीएमआरसी का भी बयान आया है.

Advertisement
दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में निकला सांप (फोटो - Pexels) दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में निकला सांप (फोटो - Pexels)

श्रेया चटर्जी

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. कभी कोई रील बनाता दिख जाता है, तो कभी कोच के अंदर किसी का डांस करते वीडियो वायरल हो जाता है. वहीं दिल्ली मेट्रो में लड़ाई-झगड़े का वीडियो सामने आना आम बात हो गई. इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो महिला कोच के अंदर सांप का है.  

Advertisement

मेट्रो के अंदर महिला कोच में सांप दिखने के बाद मची अफरा-तफरी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद अब इस मामले में डीएमआरसी का भी बयान आया है. 

लेडीज कोच में सांप का वीडियो हो रहा वायरल
डीएमआरसी ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कोच के अंदर सांप देखे जाने की बात कही जा रही है. वीडियो में सांप तो नहीं दिख रहा है, लेकिन कथित तौर पर दावा किया जा रहा है कि महिला कोच में सांप देखा गया है.

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर खाली कराई गई ट्रेन
डीएमआरसी के कॉर्पोरेट संचार अनुज दयाल ने कहा कि यह घटना गुरुवार शाम की है. कोच में सवार यात्रियों से अलर्ट मिलने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने तुरंत कार्रवाई की. ट्रेन को अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर खाली कराकर गहन जांच के लिए डिपो भेज दिया गया. 

Advertisement

जांच में सांप तो नहीं, मिली छिपकली
संबंधित टीम द्वारा डिपो में ट्रेन की फुटेज और कोच की गहन जांच के बावजूद कोई सांप नहीं मिला. हालांकि, निरीक्षण के दौरान एक छोटी सी छिपकली देखी गई. डीएमआरसी यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और चिंता को दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई. हम यात्रियों से सतर्क रहने और ऐसी किसी भी चिंता की सूचना हमारे कर्मचारियों को तुरंत देने का आग्रह करते हैं, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement