'रातभर थाने में बैठा के रखूंगा...', Delhi Metro में सीट को लेकर बुजुर्ग से भिड़ा शख्स

इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स मेट्रो ट्रेन में बैठे शख्स से संभवत: सीट को लेकर भिड़ गया है. इस दौरान दोनों के बीच अच्छी खासी बहस और गाली गलौच होता है.

Advertisement
फोटो- Twitter@gharkekalesh फोटो- Twitter@gharkekalesh

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

डीएमआरसी की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे. बीते दिनों कई ऐसे वीडियो आए जिसमें कोई मेट्रो में अश्लीलता करता दिखा तो कोई रील्स बनाने के लिए फालतू हरकतें करता. कई बार सीट को लेकर भी झगड़े होते हैं. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है.

वायरल हुए ताजा वीडियो में एक शख्स मेट्रो ट्रेन में बैठे शख्स से संभवत: सीट को लेकर भिड़ गया है. बुजुर्ग व्यक्ति बुरी तरह झगड़ रहा है और गुस्से में आ गया है. वह युवक से कहता है- तुम काहे पकर- पकर कर रहे हो, तुम हो क्या? इसपर युवक कहता है- मैं तो एक तिनका हूं लेकिन ये तिनका तुम्हें परेशान कर देगा.

Advertisement

इसपर बुजुर्ग पांव से जूता निकालकर मारने के इशारा करता है तो युवक कहता है- ऐसा है अंकल रातभर थाने में बैठाकर रखूंगा.इसके बाद बुजुर्ग लड़ने के लिए खड़ा हो जाता है और फिर कहता है - तू मुझे थाने में बैठा कर रखेगा? तुझे में थाने में डाल दूंगा. इस दौरान दोनों के बीच गाली गलौच भी होता है.

लोग दोनों के झगड़े को किसी तरह से रोकते हैं. घटना के वीडियो को ट्विटर पर @gharkakalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इसपर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

बता दें कि मेट्रो में झगड़ा का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे केस आते रहे हैं. बीते माह वायरल हुए एक वीडियो में दो महिलाओं के बीच संभवत: सीट को लेकर बहस हो गई. ये बहस इतनी बढ़ी की मार कुटाई तक आ गई. एक ने दूसरी को बहस के बीच धक्का दिया तो उसने जवाब में पहली लड़की के सिर पर थप्पड़ जड़ा और टांग अड़ाकर गिराने की कोशिश की. वीडियो में अजीब ये है कि दोनों में से किसी को भी पास खड़ी भीड़ रोकने की कोशिश नहीं कर रही बल्कि सभी लोग उनका वीडियो बना रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement