बच्चे को चूमने पर विवाद के बाद दलाई लामा ने मांगी माफ़ी, बोले- मजाकिया अंदाज़ में...

सोशल मीडिया पर दलाई लामा के एक वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है. इसमें वह एक नाबालिग बच्चे को होठों पर चूमते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के रिएक्शन आने के बाद दलाई लामा की तरफ से एक बयान जारी किया गया है.

Advertisement
दलाई लामा का वीडियो वायरल हो रहा है (तस्वीर- ट्विटर) दलाई लामा का वीडियो वायरल हो रहा है (तस्वीर- ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

सोशल मीडिया पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama Viral Video) के एक वायरल वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है. जिसके बाद उन्हें बयान जारी कर माफी मांगनी पड़ी है. उन्होंने अपने बयान में कहा है, 'एक वीडियो क्लिप सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें हाल में ही एक लड़के से मुलाकात कर दलाई लामा ने उससे पूछा कि क्या वह उन्हें गले लगा सकता है.'

Advertisement

दलाई लाना ने अपने बयान में आगे कहा, 'अगर उनके शब्दों से कोई आहत हुआ है, तो वह लड़के और उसके परिवार से माफी चाहते हैं, साथ ही दुनिया भर के अपने दोस्तों से भी. दलाई लामा अकसर जिन लोगों से मिलते हैं, उन्हें मजाकिया अंदाज में चिढ़ाते हैं, पब्लिक में भी और कैमरा के सामने भी. उन्हें घटना पर खेद है.'

वायरल वीडियो में वह एक नाबालिग लड़के के होठों पर किस करते हैं और फिर उसे अपनी 'जीभ चूसने' को कहते हैं. वीडियो पर ऑनलाइन यूजर्स खूब भड़क रहे हैं. कोई इसका बचाव कर रहा है, तो कोई विरोध. वीडियो में दलाई लामा को नाबालिग लड़के से ये कहते सुना जा सकता है, 'क्या तुम मेरी जीभ चूस सकते हो.'

एक यूजर ने कहा, 'दुनिया के सबसे प्रमुख धार्मिक नेताओं में से एक दलाई लामा अभी ट्रेंड कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने एक नाबालिग लड़के से अपनी 'जीभ चूसने' को कहा. इससे साबित होता है कि हम नए अनैतिकता वाले युग में प्रवेश कर चुके हैं. ये सब खुद को रिवील कर रहे हैं और ये वाकई में बुरा है.'

Advertisement

लोगों ने गिरफ्तारी की मांग की

एक अन्य यूजर ने कहा, 'दलाई लामा को ऐसा करता देख पूरी तरह हैरान हूं. अतीत में भी इन्हें अपने बयानों के लिए माफी मांगनी पड़ी है. एक छोटे लड़के को बोलना कि 'मेरी जीभ को चूसो' घिनौना है.' एक अन्य यूजर ने बाल यौन शोषण के लिए गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा, 'ये मैं क्या देख रहा हूं? क्या ये दलाई लामा हैं? इन्हें बाल यौन शोषण के लिए गिरफ्तार किए जाने की जरूरत है.'
   
एक और यूजर का कहना है, 'लोगों के बीच में किया गया ये दलाई लामा का बेहद ही निंदनीय व्यवहार है. यह यौन शोषण और छेड़खानी की श्रेणी में आना चाहिए. किसी भी बच्चे को ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहिए. उम्मीद है कि प्रशासन संज्ञान लेगा. पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए.'

ऐसा पहली बार नहीं है, जब दलाई लामा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कुछ साल पहले उन्होंने कहा था कि अगर उनकी उत्तराधिकारी कोई महिला होती है, तो उसे आकर्षक होना चाहिए. इस पर भी विवाद खड़ा हो गया है. बाद में धार्मिक गुरु को माफी मांगनी पड़ी थी.   

क्या जीभ से जुड़ी कोई प्रथा है?

Advertisement

दलाई लामा का बचाव करने वाले कुछ लोगों का कहना है कि यह तिब्बती प्रथा है. जो किसी के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए की जाती है. हालांकि जब इससे जुड़ी रिपोर्ट्स देखी गईं तो मालूम हुआ कि प्रथा के मुताबिक, जीभ दिखाकर स्वागत किया जाता है. इसमें जीभ चूसने जैसी कोई बात नहीं है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, तिब्बत में किसी के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए जीभ दिखाने की प्रथा है. ये प्रथा यहां 9वीं सदी से चली आ रही है. 

ऐसा तभी से हो रहा है, जब लांग दर्मा नाम के राजा का शासन था. उसकी काले रंग की जीभ थी. इस राजा को लोग बिलकुल पसंद नहीं करते थे. तिब्बत के लोगों का मानना है कि राजा का पुनर्जन्म हुआ है. तो ये साबित करने के लिए वह पिछले जन्म में राजा नहीं थे, अपनी जीभ दिखाते हैं. हालांकि इस रिपोर्ट में या फिर किसी अन्य रिपोर्ट में जीभ चूसने वाली बात नहीं लिखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement