बिल्ली ने समय से पहले भांप लिया भूकंप का झटका, महिला को किया सतर्क, देखें VIDEO

घटना ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की है जहां एक बिल्ली ने शहर में आने वाले भूकंप की भविष्यवाणी समय से पहले ही कर दी. इस भूकंप ने ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया.

Advertisement
बिल्ली ने भूकंप आने से पहले ही कर दिया सतर्क बिल्ली ने भूकंप आने से पहले ही कर दिया सतर्क

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • बिल्ली ने भूकंप आने से पहले ही महिला को किया सतर्क
  • ऑस्ट्रेलिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आमतौर पर माना जाता है कि अगर धरती पर कोई विपत्ति आने वाली होती है तो मनुष्यों से पहले जानवरों को इसका पता चल जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया में जहां एक बिल्ली को भूकंप आने से कुछ देर पहले ही इसकी आहट महसूस हो गई और वो वहां से भाग गई.

घटना ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की है जहां एक बिल्ली ने शहर में आने वाले भूकंप की भविष्यवाणी समय से पहले ही कर दी. इस भूकंप ने ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया.

Advertisement

बुधवार (22 सितंबर) को ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में, कैरल नामक एक सफेद बिल्ली हिलती हुई खिलौना मछली के साथ खेल रही है, वह भूकंप को महसूस करने के बाद अचानक सतर्क हो जाती है और खेल को रोक कर वहां से चली जाती है और गेट पर बैठ जाती है.

उस बिल्ली की मालकिन ने कहा कि बिल्ली के शांत होकर बैठ जाने के कुछ सेकंड के बाद ही उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए. सबूत के तौर पर महिला ने दीवार पर लगी फ़्रेमयुक्त तस्वीर की फोटो साझा की जो उस स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जहां कैरल खेल रही थी.

यहां देखिए वीडियो

 

बिल्ली के वीडियो को शेयर करते हुए उसकी मालकिन ब्रॉडी लैंकेस्टर ने कैप्शन में लिखा, "कोई मज़ाक नहीं, भूकंप तब शुरू हुआ जब मैं कैरल को उसके नए फ्लॉपी फिश टॉय के साथ खेलते हुए शूट कर रहा था. "आप देख सकते हैं कि मेरे रिकॉर्ड करने से पहले यहां कुछ हो रहा है.

Advertisement

इस वीडियो को 1,800 से अधिक बार देखा जा चुका है और दर्शकों ने कैरल की इंद्रियों पर आश्चर्य जताया कि कैसे उसने भूकंप के सबसे छोटे झटके को भी महसूस कर लिया. दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, "वाह मैं बिस्तर पर था और मेरा पूरा कमरा कांपने लगा!" जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया ने बाद में बताया कि एक घंटे के भीतर वास्तव में तीन भूकंप आए, जो रिक्टर पैमाने पर 3.1 से 5.8 के बीच थे.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement