क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका, जानें क्या है इसकी खासियत!

ब्रिटेन के एक बगीचे में कई दशकों से परित्यक्त और टूटा हुआ फूलदान 66 हजार डॉलर में बिका. इस कीमत को पाकर इसके मालिक भी हैरान रह गए. जानते हैं इस टूटे गमले की आखिर खासियत क्या थी.

Advertisement
56 लाख रुपये में बिका टूटा हुआ गमला (फोटो - AI जेनरेटेड तस्वीर) 56 लाख रुपये में बिका टूटा हुआ गमला (फोटो - AI जेनरेटेड तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

ब्रिटेन में एक शख्स को अपने अपने पुराने घर के बगीचे में एक टूटा हुआ काफी पुराना गमला मिला. उसने उसे एक नीलामी घर के संचालक से संपर्क कर उसकी विशिष्टता के बारे में जानना चाहा. इसके बाद उस टूटे गमले की जो विशेषता सामने आई, उसे जानकर उसके मालिक और अन्य लोगों के होश उड़ गए. 

ब्रिटेन के एक बगीचे में कई दशकों से परित्यक्त और टूटे हुए फूलदान की  नीलामी में 66,000 डॉलर (56 लाख रुपये) की भारी कीमत मिली.  क्योंकि इसकी पहचान 19वीं सदी के एक अग्रणी कलाकार की भूली हुई कलाकृति के रूप में की गई थी.

Advertisement

नीलामी घर के विशेषज्ञ ने बताई गमले की खासियत
लंदन स्थित चिसविक नीलामी घर की डिजाइन प्रमुख मैक्सिन विनिंग ने बताया कि इस टूटे गमले को बेचने वाले को भी अनुमान नहीं था कि इसकी इतनी कीमत मिलेगी. चिसविक ने ही इस गमले को नीलाम किया. 

19वीं सदी के फेमस कलाकार ने बनाया था ये गमला
यूके टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पत्थर से बनी यह उत्कृष्ट कृति 1964 में हैंस कोपर नामक एक प्रसिद्ध सिरेमिक कलाकार द्वारा बनाई गई थी, जो 1939 में जर्मनी से यूके में आकर बस गए थे. चार फीट की ऊंचाई पर खड़ी यह कलाकृति उनके द्वारा बनाई गई सबसे ऊंची सिरेमिक कलाकृतियों में से एक थी.

एक महिला ने इस आर्टफैक्ट को खरीदकर अपने घर में सजाया
यह कृति एक अनाम महिला ग्राहक द्वारा बनवाई गई थी, जिसने इस गमले को बहुत संजोकर रखा था.  कई वर्षों तक यह उन्हीं के पास रहा. जब तक कि यह दुखद रूप से क्षतिग्रस्त नहीं हो गया. लेकिन उस गमले को फेंकने के बजाय, महिला ने उसे किसी तरह जोड़ दिया और फिर उसे अपने लंदन स्थित घर के पीछे बगीचे में एक सजावटी फूल के बर्तन के रूप में रख दिया.

Advertisement

टूट जाने पर बगीचे में पौधा लगाने के लिए किया इस्तेमाल
महिला के निधन के बाद, उनके पोते-पोतियों को उनके घर की सारी चीजें विरासत में मिलीं. इसमें बगीचे में फेंका हुआ एक टूटा गमला भी था. महिला के पोते को ये दिलचस्प और एंटिक लगा. इसलिए उन्होंने इसके मूल्यांकन के लिए चिसविक नीलाम घर से संपर्क किया. 

सालों बाद पोते ने गमला की कराई वैल्यू जांच
नीलामी घर विशेषज्ञ जो लोयड ने प्रॉपर्टी का दौरा किया और पाया कि  फूलदान  दो अलग-अलग हिस्सों में था और उसमें पौधे उग रहे थे और वह घोंघों से ढका हुआ था. विशेषज्ञ ने कहा कि मैं बाहर गया और उसे अंदर ले आया. इसकी खराब तरीके से मरम्मत की गई थी. इसके ऊपरी हिस्से के गायब होने के बावजूद, उन्होंने कहा कि यह अपनी शैली में काफी विशिष्ट था, जबकि निचले हिस्से पर अभी भी कॉपर की मुहर लगी हुई थी.

नीलामघर में लगने लगी ऊंची बोली
इसकी क्षतिग्रस्त स्थिति के कारण, नीलामी घर ने मूल रूप से इस वस्तु का मूल्य $7,900 और $13,233 के बीच रखा था. हालांकि, फूलदान ने इतनी दिलचस्पी पैदा की कि दो अन्य इच्छुक लोगों के बीच भयंकर बोली लगाई अंततः इसे एक अमेरिकी बोलीदाता को $48,310 में बेच दिया गया.

Advertisement

56 लाख रुपये लगी टूटे गमले की बोली
फीस को ध्यान में रखते हुए, कुल भुगतान की गई कीमत 66,000 डॉलर से अधिक थी - लोयड ने कहा कि इसे अपने पूर्व रूप में पर बहाल करने के लिए लगभग 10,500 डॉलर खर्च होंगे. विनिंग ने कहा कि परिणाम से हर कोई रोमांचित है. उन्होंने कहा कि विक्रेता को यह उम्मीद नहीं थी कि यह वस्तु की इतनी अधिक कीमत मिलेगी.उन्होंने कहा कि जब आप एक टूटे हुए चीनी मिट्टी की वस्तु को इतनी ऊंची कीमत पर बेच सकते हैं तो यह साबित करता है कि हंस कोपर कितने संग्रहणीय और उच्च सम्मानित व्यक्ति हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement