ताबूत में दफनाने की थी तैयारी, अचानक बच्ची ने शख्स की पकड़ी उंगली और फिर...

ब्राजील में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक आठ महीने की बच्ची को दफनाने की तैयारी चल रही थी. तभी वहां मौजूद लोगों को कुछ ऐसा दिखा, कि बच्ची को तुरंत सभी अस्पताल लेकर भागे.

Advertisement
ताबूत में बंद बच्ची ने पकड़ लिया शख्स का हाथ (Pexels) ताबूत में बंद बच्ची ने पकड़ लिया शख्स का हाथ (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

ताबूत में बंद एक बच्ची को उसके परिवार वाले दफनाने की तैयारी कर रहे थे. आठ महीने की बच्ची की मौत से उसके माता-पिता काफी दुखी थे. अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. तभी बच्ची को दफनाने से ठीक पहले कुछ ऐसा हुआ कि वहां शोक मनाने वाले लोगों में हलचल मच गई. तुरंत उसे हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा. 

दरअसल, मृत बच्ची ने अपने अंतिम संस्कार के दौरान संवेदना प्रकट करने आए एक शख्स का हाथ पकड़ लिया. इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. यह घटना ब्राजील की है. आठ महीने की बच्ची को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. मृत घोषित करने  के 16 घंटे बाद उसके अंतिम संस्कार पर आए लोगों ने उसे बच्ची को हिलते हुए देखा. 

Advertisement

दफनाने की चल रही थी तैयारी
बताया जाता है कि बच्ची को दफनाने की जब तैयारी चल रही थी. माता-पिता बच्ची को नए कपड़े का सेट पहना रहे थी. तभी वहां मौजूद एक फार्मासिस्ट ने पाया कि उसकी सांसें अभी भी चल रही थीं. जब वहां मौजूद लोगों में से एक ने उसकी उंगलियों को छुआ, तो बच्ची ने उसे कसकर पकड़ लिया. इसके बाद  तुरंत आपातकालीन सेवाओं को बुलाया. फिर नवजात बच्ची को ताबूत से निकालकर  जल्दी से अस्पताल ले जाया गया.

बच्ची की चल रही थी नब्ज
जांच करने पर, पैरामेडिक्स ने पाया कि कियारा की नब्ज अभी भी चल रही थी. उसे गंभीर देखभाल की तत्काल आवश्यकता थी. उसमें मृत्यु के कोई लक्षण नहीं मिले, जो आमतौर पर मृत्यु के छह से आठ घंटे के बीच होता है. हालांकि, बच्ची को अस्पताल वापस ले जाने पर एक बार फिर मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

16 घंटे पहले मृत घोषित की गई थी बच्ची
इस मामले ने ब्राज़ील की विशेषज्ञ वैज्ञानिक पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पाया कि अस्पताल ने बच्ची की मृत्यु की की घोषणा उसके असल में मौत होने के 16 घंटे पहले कर दी थी. जब उसे फिर से अस्पताल लाया गया था, तब दूसरी बार में उसकी मृत्यु की पुष्टि की गई थी. अस्पताल ने बच्ची के माता-पिता से माफी मांगी और मामले की गहन जांच का वादा किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement