टारगेट पूरा नहीं हुआ तो खानी पड़ेंगी तीखी मिर्चियां और... चीन में कंपनी का अजीब नियम

चीन की कुछ कंपनियों के अजीबोगरीब कायदे कानून इन दिनों वायरल हो रहे हैं. इनमें लोगों को टारगेट पूरा नहीं होने पर तीखी मिर्च खाने से लेकर, बॉस के स्वागत में जमीन पर लेटकर गाना गाने तक के लिए मजबूर किया जा रहा है.

Advertisement
चीन की कंपनियों के अजीबोगरीब नियम (Pexels) चीन की कंपनियों के अजीबोगरीब नियम (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

हाल के हफ्तों में चीन की कुछ कंपनियों के दफ्तरों में लागू कठोर और अपमानजनक नियमों और रिवाजों के कुछ मामले सामने आए हैं. इनकी सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है. दो अलग-अलग घटनाओं में कर्मचारियों को विचित्र और अमानवीय दंड देने के वीडियो सामने आने के बाद वहां की कार्य संस्कृति पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ग्वांगझू स्थित एक कंपनी में काम करने वाले लोगों को अपने बॉस को असामान्य तरीके से अभिवादन करने को कहा जाता है. इसमें सामान्य तौर से 'गुड मॉर्निंग' या 'हैलो' कहने के बजाय, उन्हें जमीन पर लेटकर सम्मान (दंडवत प्रणाम) दिखाने को कहा गया. इसके अलावा, कर्मचारियों को बॉस और कंपनी की प्रशंसा करते हुए नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया.

Advertisement

जमीन पर लेटकर बॉस की जयजयकार करते दिख रहे स्टाफ
एक वायरल वीडियो में कर्मचारी एक स्वर में चिल्लाते नजर आ रहे हैं. इसमें सभी स्टाफ जमीन पर लेटकर नारे लगाते दिख रहे हैं. सभी कह रहे हैं - चीमिंग ब्रांच बॉस हुआंग का स्वागत करते है, चीमिंग ब्रांच में काम करते हुए हम जीवित रहे या हमारी मौत हो जाए अपने काम के दौरान कभी असफल नहीं होंगे.

वायरल वीडियो को बताया गया एडिटेड
इस चरम वफादारी प्रदर्शन के वीडियो ने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का ध्यान आकर्षित किया और लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया. कई लोगों ने इन प्रथाओं को अपमानजनक और अमानवीय बताया. हालांकि, कंपनी के कानूनी प्रतिनिधि, लियू ने वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा कि यह फुटेज एडिटेड हो सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी 2020 से बंद है और अब भंग होने की प्रक्रिया में है.

Advertisement

दंड स्वरूप तीखी मिर्च खाने को मजबूर करना 
एक अन्य घटना में, चेंगदू की एक वित्तीय फर्म के कर्मचारियों को लक्ष्यों को पूरा न कर पाने पर बेहद तीखी मिर्च, जिसे 'डेथ चिलीज़' कहा जाता है, खाने के लिए मजबूर किया गया. इस विचित्र दंड के कारण दो महिला कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

डेथ चिलीज की प्रथा है पुरानी
'डेथ चिलीज़' जैसे दंड का उपयोग चीन में नया नहीं है. लेकिन एक बार फिर दफ्तरों में इस प्रथा के शुरू होने से  कर्मचारियों की स्थिति की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ है. आलोचकों का कहना है कि यह क्रूर और असंवेदनशील तरीका कार्यस्थल की विषाक्त संस्कृति का प्रतीक है.

चीन में कर्मचारियों को परेशान करने वाले नियमों की लंबी है फेहरिस्त
यह पहली बार नहीं है जब चीन में कार्यस्थल की मांगें सुर्खियों में आई हैं. अक्टूबर 2023 में ग्वांगझू की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को हर महीने 1,80,000 कदम चलने का लक्ष्य दिया था, जिसे पूरा न करने पर वेतन काटने की धमकी दी गई थी. इसी तरह, हेनान की एक प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी ने कर्मचारियों के वजन पर सख्त नियम लागू किए और मानक से अधिक वजन वाले कर्मचारियों का वेतन काटा.

काम के नाम पर सम्मान की अनदेखी
इन घटनाओं ने चीन की कॉर्पोरेट संस्कृति में एक गंभीर समस्या को उजागर किया है. कंपनियां कर्मचारियों से वफादारी प्रदर्शन के नाम पर व्यक्तिगत सम्मान और गरिमा को ताक पर रख रही है. चीन के श्रम कानूनों के तहत ऐसी प्रथाओं पर रोक है, जो कर्मचारियों की व्यक्तिगत गरिमा का उल्लंघन करती हैं. लेकिन इन कानूनों का कार्यान्वयन अब भी कमजोर है, जिसके कारण कई कर्मचारी इस तरह के अमानवीय व्यवहार सहन करने को मजबूर हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement