अरबपति परिवार में बच्चों की ऐश, 4 साल की बेटी के पास खुद की लैंबोर्गिनी, इतना पैसा उड़ाते हैं पैरेंट्स

इनके पास लैंबोर्गिनी से लेकर डिजाइनर बैग का कलेक्शन तक है. दोनों ही बच्चों का अपना यूट्यूब चैनल है. जिसमें ये लोगों को एडवेंचर वाली जगह और महंगे सामान दिखाते हैं.

Advertisement
बच्चों पर खूब पैसा खर्च कर रहे माता पिता (तस्वीर- tiktok/@ivana_show) बच्चों पर खूब पैसा खर्च कर रहे माता पिता (तस्वीर- tiktok/@ivana_show)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

दुनिया में शायद ही कोई होगा जो अरबपति बनने का सपना नहीं देखता. ऐसे परिवारों में बच्चे भी ऐश की जिंदगी जीते हैं. ऐसा ही कुछ इस परिवार में भी होता है. इनकी 4 साल की बेटी इवाना और 5 साल का बेटा माइकल रहीसों की तरह रहते हैं. इनके पास लैंबोर्गिनी से लेकर डिजाइनर बैग्स का कलेक्शन तक है. दोनों ही बच्चों का अपना यूट्यूब चैनल है. जिसमें ये लोगों को एडवेंचर वाली जगह और महंगे सामान दिखाते हैं. 
 
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इवाना केवल 4 साल की है, लेकिन वो बॉलरूम डांसर के साथ साथ घुड़सवार भी है. खुद को अरबपति बताने वाले उसके माता पिता दावा करते हैं कि वो हर महीने बेटी की घुड़सवारी की क्लास के लिए 5000 पाउंड (करीब 5 लाख रुपये) खर्च करते हैं.

Advertisement

इन्होंने घोड़े पर भी 100,000 पाउंड (करीब 1 करोड़ रुपये) खर्च किए हैं. इवाना के पास केवल घोड़ा ही नहीं बल्कि खुद की मिनी लैंबोर्गिनी कार भी है. वहीं उसके माता पिता के पास रोल्स रॉयस है. ये परिवार सोशल मीडिया पर अपनी अमीरी दिखाने के लिए जाना जाता है.

परिवार के पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं (तस्वीर- tiktok/@ivana_show)

इवाना ने अभी से अपना खुद का हैंडबैग कलेक्शन शुरू कर दिया है. उसके पास गुच्ची, लुई विट्न और हर्मीस केली के डिजाइनर हैंडबैग हैं. उसके पास 2000 पाउंड (करीब 2 लाख रुपये) का स्किनकेयर कलेक्शन भी है. इवाना के माता पिता उसके लिए घर में ही 100,000 पाउंड (करीब 1 करोड़ रुपये) का निजी चिड़ियाघर खरीदकर लाए हैं. इस परिवार के पास जो बिल्लियां हैं, उनके लिए भी निजी कमरे हैं. इनके घर में स्विमिंग पूल, बास्केटबॉल कोर्ट, प्लेरूम और ग्रांड पियानो समेत तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद हैं.

Advertisement

क्या बोल रहे लोग?

इवाना और उसका भाई माइकल गरीब लोगों को पैसे देते हुए अपने वीडियो भी शेयर करते हैं. बच्चों को स्कूल के बाद गोल्फ, लैटिन डांस, बैले और घुड़सवारी सिखाने के लिए ले जाया जाता है. हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों को इनकी अमीरी का ये दिखावा पसंद नहीं आ रहा. उनका कहना है कि माता पिता अपने बच्चों को बिगाड़ रहे हैं. इनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक ऑनलाइन यूजर ने कहा, 'पैसा ही सब कुछ नहीं होता, वास्तविकता में रहें, नहीं तो आपके बच्चे को संभवतः अन्य बच्चों के साथ घुलने-मिलने में दिक्कत होगी.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये दिखावा कर रहे हैं.'  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement