बिहार: चलती बाइक और दोनों हाथ में पिस्टल... लड़की की स्टंटबाजी का VIDEO VIRAL

वीडियो में एक लड़की पिस्टल के साथ बाइक पर स्टंट करती नजर आ रही है. उसके दोनों हाथों में असलहे हैं. वह चलती बाइक पर उन्हें हवा में लहरा रही है. वीडियो पटना के मरीन ड्राइव का बताया जा रहा है.

Advertisement
पटना में चलती बाइक पर लड़की का स्टंट पटना में चलती बाइक पर लड़की का स्टंट

रोहित कुमार सिंह

  • पटना ,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

सोशल मीडिया पर बिहार के पटना का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की पिस्टल के साथ बाइक पर स्टंट करती नजर आ रही है. उसके दोनों हाथों में असलहे हैं. वह चलती बाइक पर उन्हें हवा में लहरा रही है. वीडियो पटना के मरीन ड्राइव का बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. 

Advertisement

पटना के सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि हमने बाइक की पहचान कर ली है. नंबर के आधार पर जांच-पड़ताल जारी है. जल्द ही एक्शन लिया जाएगा. वीडियो मरीन ड्राइव के नाम से प्रसिद्ध जेपी गंगा पथ का है. पुलिस इस बात का भी पता लगाएगी कि क्या लड़की जो हथियार लहरा रही थी वो असली है. 

चलती बाइक पर खड़ी होकर पिस्टल लहराते दिखी लड़की

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चलती बाइक पर एक लड़की खड़ी होकर पिस्टल लहरा रही है. वहीं, उसका साथी  बाइक चला रहा है. लड़की बेखौफ होकर दोनों हाथों से हवा में हथियार लहरा रही है. बगल में चल रहा कोई शख्स उसका वीडियो बना रहा है. 

फिलहाल, पुलिस ने स्टंटबाजों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. नंबर प्लेट पर लिखे बाइक नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में जुटी हुई है. 

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले मरीन ड्राइव पर एक और लड़की का हथियार लहराते वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर उसने खुद का नाम 'हंटर क्वीन' रखा था. पटना पुलिस ने उसपर 30 हजार जुर्माना लगाया था. हालांकि, जांच में वीडियो में लड़की के हाथ में दिख रहा हथियार लाइटर निकला था. इसलिए पुलिस ने सिर्फ फाइन करके उस लड़की को छोड़ दिया था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement