सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर साझा किये गए ये वीडियो कभी हमारे चेहरे पर हंसी लेट हैं तो कभी इनमें ऐसा बहुत कुछ होता है जिसे देखकर इंसान खौफजदा हो जाए. ऐसा ही एक वीडियो फिर सोशल मीडिया पर तैर रहा है.
ताजा वीडियो बेंगलुरु का है जहां विल्सन गार्डन 10वें क्रॉस के पास हेलमेट न पहनने के कारण रोके जाने पर एक बाइक सवार ने ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के साथ जो किया वह कल्पना से परे है.
वीडियो में बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने पर रोके जाने पर एक व्यक्ति ट्रैफिक पुलिसकर्मी से भिड़ गया. इतना ही नहीं बल्कि वह तो इस कदर भड़का कि उसने दातों से पुलिसकर्मी की उंगली काट ली.
12 फरवरी को विल्सन गार्डन इलाके में हुई यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इंडिया टुडे से बात करते हुए, एक पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए कहा कि, उस व्यक्ति के खिलाफ एफटीवीआर (ट्रैफिक कॉन्स्टेबल द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन) का उपयोग करके 'नो हेलमेट' उल्लंघन के लिए एक संपर्क रहित मामला दर्ज किया गया था.'
उन्होंने बताया कि 'शख्स ने कांस्टेबल पर हमला किया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया.
जब उसे रोका गया, तो उसने कांस्टेबल के साथ मारपीट की और उसकी उंगली काट ली.' शख्स को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
वीडियो इंटरनेट पर वायरल है इसलिए इसपर एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जैसा लोगों का अंदाज है, उनका यही मानना है कि युवक को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए.
वहीं इंटरनेट पर ऐसे भी लोग हैं जिनका मानना है कि युवक ने जो किया घबराहट में किया. बहरहाल आप इस वीडियो को देखकर क्या सोचते हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं.
aajtak.in