देश के चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज यानी 3 दिसंबर को घोषित हो जाएंगे. वोटों की गिनती अभी जारी है. वहीं मिजोरम में सोमवार को वोट गिने जाएंगे. आज चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हो जाएंगे. इसे आम चुनाव से पहले का सेमी-फाइनल कॉन्टेस्ट भी माना जा रहा है, जिसे छह महीने से भी कम वक्त बचा है.
पोस्टल बैलेट से शुरुआत करते हुए मध्य प्रदेश की 230 सीटों, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों, तेलंगाना की 119 सीटों और राजस्थान की 199 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस बीच सोशल मीडिया पर लोग चुनाव के नतीजों को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं.
यहां मीम्स से लेकर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं. लोग इंतजार कर रहे हैं कि किस राज्य में कौन सी पार्टी की सरकार आएगी.
यहां आप कुछ मीम्स देख सकते हैं-
इसके साथ ही एग्जिट पोल को लेकर भी लोग अलग अलग बात कर रहे हैं. इसके मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे है और राजस्थान में भी उसे बढ़त मिल रही है, जबकि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिल सकती है. हालांकि कई मीम्स एग्जिट पोल को लेकर भी शेयर किए जा रहे हैं.
ऐसे में वोटिंग शुरू होने के बाद से ही लोग अपनी टीवी स्क्रीन्स के आगे बैठ गए हैं. सभी चारों राज्यों में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चुनाव आयोग के अधिकारी कड़ी सुरक्षा और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में काम कर रहे हैं.
aajtak.in