'उस लड़की ने तूझे Hello क्यों बोला...', गुस्साई गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को दी दर्दनाक मौत

सड़क पर गर्लफ्रेंड के सामने दूसरी लड़की का हाय-हेलो करना युवक को महंगा पड़ गया. क्योंकि गर्लफ्रेंड ने न सिर्फ अपने बॉयफ्रेंड को भला बुरा कहा, बल्कि उसकी चाकू से हमलाकर जान ही ले ली.

Advertisement
 गर्लफ्रेंड ने की बॉयफ्रेंड की हत्या (सोर्स - Meta AI) गर्लफ्रेंड ने की बॉयफ्रेंड की हत्या (सोर्स - Meta AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

अर्जेंटिना में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड की सिर्फ इसलिए जान ले ली, क्योंकि उसे उसकी एक पूर्व क्लासमेट ने हेलो बोल दिया था. इसके बाद  23 वर्षीय युवक को उसकी प्रेमिका ने चाकू से कई बार वार किया और उसकी जान ले ली. 

थोड़ी सी जलन एक रिश्ते के लिए अच्छी हो सकती है, लेकिन बहुत ज्यादा होना घातक हो सकता है. अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स के एक शहर गोंजालेज कैटन के 23 वर्षीय युवक मारियानो ग्रिनस्पन को सड़क पर उसकी एक पूर्व सहपाठी ने हेलो कहते हुए अभिवादन किया. बस इसी बात पर उसकी प्रेमिका ने मारियानों को चाकू मार दिया.

Advertisement

बीच सड़क पर प्रेमी को उतारा मौत के घाट
यह चौंकाने वाली घटना गोंजालेज कैटन में बाल्बोआ और ला बैस्टिला सड़कों के कोने के पास हुई. ग्रिनस्पन और उसकी प्रेमिका नताशा पलावेसीनो हाथ में हाथ डाले चल रहे थे. तभी एक महिला वहां से गुजरी, जिसने ग्रिनस्पन को हेलो किया और उससे पूछा कि वह कैसा है.

महिला ने सिर्फ हेलो बोला था
महिला का साधारण अभिवादन ही उस व्यक्ति की गर्लफ्रेंड को पागल करने के लिए काफी था. इसके बाद उसने एक छुपा हुआ चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया. वह बोल रही थी कि आखिर तुझे उसने हेलो क्यों कहा और हालचाल क्यों पूछा?

युवक की पूर्व सहपाठी थी हेलो बोलने वाली महिला
पता चला कि मारियानो ग्रिनस्पन का स्वागत करने वाली महिला उसकी पुरानी सहपाठी थी, लेकिन उसकी प्रेमिका के लिए यह बात मायने नहीं रखती थी. उसने बस एक और महिला को देखा, जिसने उसके बॉयफ्रेंड से बात करने की हिम्मत की और फैसला किया कि उसे अपनी जान से कीमत चुकानी होगी.

Advertisement

गर्लफ्रेंड ने पहले दूसरी लड़की पर किया हमला
पलावेसीनो ने एक छिपे हुए चाकू को निकाला और महिला की बगल में वार किया, जिसे अर्जेंटीना के मीडिया ने केवल एलसी के रूप में पहचाना. पीड़िता जमीन पर गिर गई और अपने हाथ से एक और चाकू के प्रयास को रोकने में कामयाब रही. अगर कोई अज्ञात व्यक्ति पलावेसीनो को उससे दूर नहीं खींचता, तो शायद उसकी मौत हो जाती.

बाद में बॉयफ्रेंड के सीने में घोंपा चाकू
दुर्भाग्य से, मारियानो ग्रिनस्पन इतना भाग्यशाली नहीं था. जिस महिला ने उसे गुस्सा दिलाया था, उसे मारने में विफल होने के बाद, नताशा पलावेसीनो ने अपने प्रेमी से इसका बदला लिया और उसके सीने में चाकू मार दिया. क्षेत्र में निगरानी कैमरों द्वारा दिखाए गए अनुसार, जोड़े के बीच कई मिनट तक बहस हुई. इस दौरान पीड़िता जमीन पर गिर गई.

कई मिनट तक दोनों में होती रही बहस
फिर एक समय ऐसा आया कि 32 वर्षीय गर्लफ्रेंड ने लड़के के सीने में चाकू मार दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने आपातकालीन सेवाओं को बुलाया, लेकिन वे उस व्यक्ति की जान बचाने के लिए कुछ नहीं कर सके. जांच में नताशा पलावेसीनो के हिंसक इतिहास का पता चला है. 2021 में भी उसे अपने पूर्व प्रेमी के सीने में चाकू घोंपने के लिए एक साल की जेल की सज़ा सुनाई गई थी. 

Advertisement

यहां तक कि मारियानो ने खुद भी उसे धमकियों और शारीरिक चोट पहुंचाने के लिए पुलिस में रिपोर्ट किया था. 32 वर्षीय पलावेसीनो को अपने प्रेमी की हत्या और सड़क पर उसका अभिवादन करने वाली महिला की हत्या के प्रयास के लिए कई साल जेल में बिताने का जोखिम है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement