अर्जेंटिना में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड की सिर्फ इसलिए जान ले ली, क्योंकि उसे उसकी एक पूर्व क्लासमेट ने हेलो बोल दिया था. इसके बाद 23 वर्षीय युवक को उसकी प्रेमिका ने चाकू से कई बार वार किया और उसकी जान ले ली.
थोड़ी सी जलन एक रिश्ते के लिए अच्छी हो सकती है, लेकिन बहुत ज्यादा होना घातक हो सकता है. अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स के एक शहर गोंजालेज कैटन के 23 वर्षीय युवक मारियानो ग्रिनस्पन को सड़क पर उसकी एक पूर्व सहपाठी ने हेलो कहते हुए अभिवादन किया. बस इसी बात पर उसकी प्रेमिका ने मारियानों को चाकू मार दिया.
बीच सड़क पर प्रेमी को उतारा मौत के घाट
यह चौंकाने वाली घटना गोंजालेज कैटन में बाल्बोआ और ला बैस्टिला सड़कों के कोने के पास हुई. ग्रिनस्पन और उसकी प्रेमिका नताशा पलावेसीनो हाथ में हाथ डाले चल रहे थे. तभी एक महिला वहां से गुजरी, जिसने ग्रिनस्पन को हेलो किया और उससे पूछा कि वह कैसा है.
महिला ने सिर्फ हेलो बोला था
महिला का साधारण अभिवादन ही उस व्यक्ति की गर्लफ्रेंड को पागल करने के लिए काफी था. इसके बाद उसने एक छुपा हुआ चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया. वह बोल रही थी कि आखिर तुझे उसने हेलो क्यों कहा और हालचाल क्यों पूछा?
युवक की पूर्व सहपाठी थी हेलो बोलने वाली महिला
पता चला कि मारियानो ग्रिनस्पन का स्वागत करने वाली महिला उसकी पुरानी सहपाठी थी, लेकिन उसकी प्रेमिका के लिए यह बात मायने नहीं रखती थी. उसने बस एक और महिला को देखा, जिसने उसके बॉयफ्रेंड से बात करने की हिम्मत की और फैसला किया कि उसे अपनी जान से कीमत चुकानी होगी.
गर्लफ्रेंड ने पहले दूसरी लड़की पर किया हमला
पलावेसीनो ने एक छिपे हुए चाकू को निकाला और महिला की बगल में वार किया, जिसे अर्जेंटीना के मीडिया ने केवल एलसी के रूप में पहचाना. पीड़िता जमीन पर गिर गई और अपने हाथ से एक और चाकू के प्रयास को रोकने में कामयाब रही. अगर कोई अज्ञात व्यक्ति पलावेसीनो को उससे दूर नहीं खींचता, तो शायद उसकी मौत हो जाती.
बाद में बॉयफ्रेंड के सीने में घोंपा चाकू
दुर्भाग्य से, मारियानो ग्रिनस्पन इतना भाग्यशाली नहीं था. जिस महिला ने उसे गुस्सा दिलाया था, उसे मारने में विफल होने के बाद, नताशा पलावेसीनो ने अपने प्रेमी से इसका बदला लिया और उसके सीने में चाकू मार दिया. क्षेत्र में निगरानी कैमरों द्वारा दिखाए गए अनुसार, जोड़े के बीच कई मिनट तक बहस हुई. इस दौरान पीड़िता जमीन पर गिर गई.
कई मिनट तक दोनों में होती रही बहस
फिर एक समय ऐसा आया कि 32 वर्षीय गर्लफ्रेंड ने लड़के के सीने में चाकू मार दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने आपातकालीन सेवाओं को बुलाया, लेकिन वे उस व्यक्ति की जान बचाने के लिए कुछ नहीं कर सके. जांच में नताशा पलावेसीनो के हिंसक इतिहास का पता चला है. 2021 में भी उसे अपने पूर्व प्रेमी के सीने में चाकू घोंपने के लिए एक साल की जेल की सज़ा सुनाई गई थी.
यहां तक कि मारियानो ने खुद भी उसे धमकियों और शारीरिक चोट पहुंचाने के लिए पुलिस में रिपोर्ट किया था. 32 वर्षीय पलावेसीनो को अपने प्रेमी की हत्या और सड़क पर उसका अभिवादन करने वाली महिला की हत्या के प्रयास के लिए कई साल जेल में बिताने का जोखिम है.
aajtak.in