टैक्सी से उतरकर समुद्र को गंदा करने वालों को आनंद महिंद्रा की खरी-खरी, VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो मुंबई का है, जहां कुछ लोग समुद्र के पानी में थैली भर- भर कर फूल फेंकते दिख रहे हैं. जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को रिट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया है.

Advertisement
फोटो- सोशल मीडिया फोटो- सोशल मीडिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

देश और दुनिया इस समय हर तरह के प्रदूषण से जूझ रहे हैं. इसमें आम नागरिकों का बहुत बड़ा योगदान देखने को मिलता है. लोगों की लापरवाही और जानबूझ कर पर्यावरण के खिलाफ की गई बेवकूफियों और खिलवाड़ के कई मामले सामने आते रहते हैं. कुछ समय के लिए मुद्दे उठते भी हैं लेकिन लोग पब्लिक प्लेस में भी गंदगी करने से बाज नहीं आते. हाल में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जो हैरान करने वाला है.

Advertisement

ये वीडियो मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के करीब का है. इसमें कुछ लोग टैक्सी से आकर सड़क किनारे रुकते हैं और बड़ी थैलियों में भरे फूलों के ढेर को पानी में गिरा देते हैं. वह एक एक कर दो से तीन फूलों को बड़े के पैकेट पानी में खाली कर देते हैं. पास में खड़े रहकर कोई इस सब का वीडियो बना लेता है. यहां सीधे- सीधे और खुले आम पानी को प्रदूषित किया जा रहा है.

'लोगों ने अपना रवैया नहीं बदला तो...'

अब इसे फोटोग्राफर उज्जल पुरी ने ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने इन लोगों पर कार्रवाई करने के लिए मुंबई पुलिस को टैग भी किया है. इसी पोस्ट को जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट करके गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने लिखा - अगर नागरिकों ने अपना रवैया नहीं बदला तो फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्टर में कोई भी सुधार शहर के जीवन में सुधार नहीं ला सकता है. महिंद्रा ने अपने पोस्ट में मुंबई पुलिस के अलावा ग्रेटर मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल को भी टैग किया है. 

Advertisement

'यह पूरे देश का मुद्दा है'

जैसे ही महिंद्रा की पोस्ट वायरल हुई, कई यूजर्स ने उसपर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- सही कहा आपने शहर की आत्मा फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्टर में नहीं बल्कि लोगों की मानसिकता में होती है. लोगों का रवैया, जिम्मेदारी और सामूहिक बदलाव ही शहर की लाइफ को सुधार सकता है.  एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह सिर्फ मुंबई का मुद्दा नहीं है; यह पूरे देश का मुद्दा है.'
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement