पिछले दो महीनों में लगभग 65 महिलाओं ने पुलिस को अजीब सी शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल उन्हें अपने घर के मेल बॉक्स में कुछ ऐसा मिला जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था. एक ग्राफिक मेसेज के साथ मेल बॉक्स में इस गंदी चीज का मिलना किसी सनकी शख्स का काम मालूम पड़ रहा है.
जितना घिनौना, उतना ही डरावना
दरअसल, महिलाओं को मेलबॉक्स में इस्तेमाल किए हुए कंडोम मिल रहे हैं. ये अपने आप में जितना घिनौना है उतना ही डरावना भी. मामला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का है. बीबीसी की खबर के अनुसार, पुलिस का मानना है कि ये पीड़िताएं आपस में लिंक्ड है और एक टारगेट अटैक का शिकार हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि शिकायत देने वाली सभी महिलाएं साल 1999 में शहर के एक प्राइवेट गर्ल्स स्कूल किलब्रेडा कॉलेज से पढ़ी हैं.
लिफाफे में लेटर के साथ यूज्ड कंडोम
पुलिस ने बताया कि कई पीड़ित महिलाओं को तो एक से ज्यादा लेटर मिले जिनके साथ लिफाफे में इस्तेमाल किए गए कंडोम रखे थे. मामले की जांच कर रहे डिटेक्टिव ग्रैंट लेविस ने कहा कि जांचकर्ता हैंडराइटिंग से लेकर डीएनए तक की जांच कर रहे हैं ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. माना जा रहा है कि इन महिलाओं के पते 24 साल पुरानी स्कूल की ईयरबुक से निकाले गए होंगे.
पीड़िताओं के लिए डरावने सपने जैसा
कंडोम के साथ मिले लेटर में से कुछ हाथ से लिखे गए हैं जबकि कुछ को टाइप किया गया है. इन चिट्ठियों में सजेस्टिव, धमकी भरे और सेक्शुअलाइज्ड मैसेज हैं और ऐसे मेसेज किसी महिला के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं. लेविस ने कहा हम आरोपी को चेता रहे हैं कि ये सब बंद कर, हम तुम्हें ढूंढ निकालेंगे.
'कोई खतरनाक आदमी मुझे टारगेट कर रहा है'
पीड़ितों में से एक महिला ने कहा कि मेलबॉक्स में ऐसा सब देखने के बाद से मेरे माता-पिता डरे हुए हैं. उन्हें लग रहा है कि कोई खतरनाक आदमी मुझे टारगेट कर रहा है. पुलिस ने कहा कि इस मामले से गर्ल्स स्कूल का क्या कनेक्शन है ये समझने की कोशिश की जा रही है. ये कोई एक्स-स्टूडेंट या फिर स्कूल का कोई कर्मचारी हो सकता है. घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि यदि किसी और महिला को ऐसे मेल आ रहे हैं तो वह सामने आ जाए ताकि उसकी मदद की जा सके.
aajtak.in