बिना फ्लाइट लिए घूमे 27 देश, जानिए दो दोस्तों ने कैसे कर दिया ये कारनामा

दो दोस्त इटली के टोमासो फारिनम और स्पेन के एड्रियन लाफुएंटे ने ठान लिया कि वे दुनिया के कई देशों की यात्रा करेंगे, लेकिन इसके लिए किसी भी फ्लाइट का इस्तेमाल नहीं करेंगे. उन्होंने यह कर भी दिखाया.15 महीनों की इस यात्रा में उन्होंने 27 देशों का दौरा किया.

Advertisement
 27 देशों की यात्रा, बिना एक भी फ्लाइट के (Photo: Project Kune/Instagram) 27 देशों की यात्रा, बिना एक भी फ्लाइट के (Photo: Project Kune/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

दो दोस्त इटली के टोमासो फारिनम और स्पेन के एड्रियन लाफुएंटे ने ठान लिया कि वे दुनिया के कई देशों की यात्रा करेंगे, लेकिन इसके लिए किसी भी फ्लाइट का इस्तेमाल नहीं करेंगे. उन्होंने यह कर भी दिखाया.15 महीनों की इस यात्रा में उन्होंने 27 देशों का दौरा किया.

इनका मकसद था ये यात्रा पूरी तरह से पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचाए. इसके लिए फारिनम और लाफुएंटे ने उड़ानों के बजाय बोट और इको-फ्रेंडली साधनों का इस्तेमाल किया. इस यात्रा के दौरान उन्होंने प्रति व्यक्ति लगभग 6 लाख 46 हजार खर्च हुआ.

Advertisement

जाहिर है, उनके परिवारों को तब चिंता हुई जब उन्होंने अटलांटिक महासागर पार करने का निर्णय लिया. उनके मुताबिक, पनामा की खाड़ी में पहले 10 दिन बेहद मुश्किल थे. हमें तेज हवाओं, तूफानों, और विशाल लहरों का सामना करना पड़ा. शुरुआत में यह डरावना था, जैसे हम डूब सकते हैं.

इन चुनौतियों के बावजूद, दोनों ने अपने उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्धता बनाए रखी. प्रशांत महासागर पार करने की यात्रा जारी रखी, ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की उम्मीद के साथ. वे विभिन्न द्वीपों पर रुके हैं. 

देखें वीडियो.


वो कहते हैं जब हमने पहली बार अपने दोस्तों और परिवार को बताया कि हम बिना अनुभव के एक सेलिंग बोट से अटलांटिक पार करेंगे, तो वे थोड़े परेशान हो गए. इसके बाद हम एक मोनोहॉल बोट पर प्रशांत महासागर पार कर रहे हैं. फारिनम और लाफुएंटे ने मीडिया को बताया.

Advertisement

इन चुनौतियों के बावजूद, दोनों ने अपने उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्धता बनाए रखी. प्रशांत महासागर पार करने की यात्रा जारी रखी, ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की उम्मीद के साथ. वे विभिन्न द्वीपों पर रुके हैं . अपनी अनूठी यात्रा को इंस्टाग्राम पर अपने प्रोजेक्ट 'प्रोजेक्ट कुन' के तहत शेयर कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement