21 की उम्र में 84 लाख सैलरी, 4 महीने छुट्टी... ऐसा काम करती है लड़की, जो कोई करना न चाहे

लड़की का कहना है कि अनुभव बढ़ने के साथ ही उसकी सैलरी में भी इजाफा हो रहा है. मगर जो काम वो करती है, उसे कोई करना नहीं चाहेगा. क्योंकि ये काम खतरों से भरा हुआ है.

Advertisement
कम उम्र में लाखों रुपये कमा रही लड़की (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) कम उम्र में लाखों रुपये कमा रही लड़की (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

इस लड़की की उम्र महज 21 साल है और कमाई 84 लाख रुपये. इतनी कम उम्र में इतना पैसा कमाना हर किसी के लिए हैरानी वाली बात है. इस लड़की का कहना है कि ये खुद नहीं सोच सकती थी कि इतनी कम उम्र में इतनी कमाई कर लेगी. लड़की का नाम तालेह जेन है. वो ऑस्ट्रेलिया के पर्थ की रहने वाली हैं. वो कहती हैं कि अनुभव बढ़ने के साथ ही उनकी सैलरी में भी इजाफा हो रहा है. मगर जो काम तालेह करती हैं, वो कोई करना नहीं चाहेगा. क्योंकि ये काम खतरों से भरा हुआ है.

Advertisement

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, तालेह खदानों में टायर फिटर ट्रेनी के तौर पर काम करती हैं. ये एक बेहद की खतरनाक काम है. वो लगातार 8 महीने नौकरी करती हैं और छुट्टियों में 4 महीने के लिए अपने घर चली जाती हैं. उन्हें साल के 84 लाख रुपये मिलते हैं.

उनका कहना है, 'हमें इतना अधिक पैसा इसलिए दिया जाता है, वो भी ट्रेनी के तौर पर, क्योंकि इस काम में जान का खतरा बाकी करियर के मुकाबले कहीं ज्यादा होता है. मुझे उन लोगों के आसपास रहना पसंद है, जो मेरी ही तरह त्याग करते हैं. जमीन के नीचे 40 डिग्री के तापमान में 12 घंटे तक काम करना पड़ता है, सभी विशेष इवेंट में नहीं जा पाती.'

हालांकि तालेह ऐसा काम करने वाली अकेली टीनेजर नहीं हैं. बल्कि 19 साल के ब्रूस लैंब भी फ्यूनेरल इंडस्ट्री में काम करते हैं. उनके पिता भी यही काम किया करते थे. वो स्कॉटलैंड के रहने वाले हैं. उनके सामने लोगों का अंतिम संस्कार होता है. उनका कहना है, 'मैंने कई अंतिम संस्कार देखे हैं, मौत देखी हैं और इसका निजी तौर पर मुझ पर गहरा असर पड़ा है. जब मैं छोटा था, तब मैं ये सब देखकर हैरान रह जाता था. मुझे शोक को समझना, अंतिम संस्कार के अनुभव लेना, यह प्रक्रिया कैसे शोक संतप्त लोगों की मदद करती है, इन सबके बारे में जानना दिलचस्प लगता है.' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement