प्राइवेट जेट में सैर, लग्जरी कारें, 12 साल की उम्र में ये करोड़पति लड़की लेगी रिटायरमेंट!

एक 11 साल की बच्ची अपने 12वें जन्मदिन पर अपने बिजनेस से रिटायरमेंट लेने जा रही है. पिक्सी नाम की इस बच्ची ने अपने बिजनेस से करोड़ों रुपये कमाए हैं लेकिन अब वह खास वजह से इससे ब्रेक लेना चाहती है.

Advertisement
फोटो- पिक्सी (Instagram) फोटो- पिक्सी (Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

12 साल के बच्चे आमतौर पर दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन  पर केक काटते हैं और पार्टी करते हैं. लेकिन एक 11 साल की बच्ची Pixie Curtis अपने 12वें जन्मदिन पर अपनी रिटायरमेंट पार्टी की योजना बना रही है. है न हैरानी की बात? ये बिल्कुल सच है. ये बच्ची एक 12 साल की करोड़पति बिजनेस पर्सन है.

इतनी कम उम्र में क्यों लेना का रिटायरमेंट?

Advertisement

दरअसल, इस छोटी बिजनेस गर्ल पिक्सी की पीआर गुरु मां रॉक्सी जैकेंको चाहती हैं कि उनकी बेटी फिलहाल अपने स्कूल पर फोकस करे क्योंकि बिजनेस की वजह से वह स्कूल पर ध्यान नहीं दे पा रही. ऐसे में वह अपने काम  से विदाई लेकर रिटायरमेंट की योजना बना रही है. पिक्सी ने अपने बिजनेस के जरिए करोड़ों रुपये कमा हैं लेकिन अब वे इसी बिजनेस से ब्रेक लेना चाहती हैं.

पार्टी के मेहमानों को मिलेंगे खास गुडी बैग

ऑस्ट्रेलिया में जन्मी पिक्सी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए अपनी पार्टी प्लानिंग के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने शानदार गुडी बैग दिखाए, जो वह अपने मेहमानों को पार्टी में देंगीय ये लक्जरी ऑस्ट्रेलियाई सौंदर्य ब्रांड MCoBeauty द्वारा स्पांर्स्ड है- जो कि पूरी तरह से पैक किया जाएगा. इसमें £41 (4000 रुपये) के प्रोडक्ट्स होंगे.

Advertisement

वीडियो में वह गुडी बैग में एक एक सामान रखती दिख रहे हैं. इसमे छह-पीस ब्रश सेट से शुरू करते हुए, रोजमर्रा के आवश्यक सेट हैं.  पिक्सी की 11वीं जन्मदिन की पार्टी का आयोजन प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई पार्टी और वेडिंग प्लानर मैरी रोनिस इवेंट्स द्वारा किया जाएगा.

प्राइवेट जेट में यूरोप और पेरिस में शॉपिंग 

कुछ समय के लिए रिटायर होने की योजना बना रही पिक्सी अपनी समर ट्रिप के वीडियो भी शेयर कर रही है, जैसे प्राइवेट जेट में यूरोप घूमना या शॉपिंग के लिए पेरिस जाना. ये बच्ची आम स्कूली बच्चों की तरह नहीं है. वह इतनी कम उम्र में बिजनेस करके करोड़पति बन चुकी है.   

बच्ची के पास है 45 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज

गाड़ी चलाना सीखने से पहले ही उसके पाकर £43,000 (45 लाख रुपये ) की मर्सिडीज बेंज थी . कई लोगों ने बच्ची के गुडी बैग वाले वीडियो पर खूब कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- मैंने 12वीं क्लास में  मैकडॉनल्ड्स में बर्थडे पार्टी दी थी. आज चीजें कितनी बदल गई हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement