Advertisement

ट्रेंडिंग

शाहीन बाग में धरना दे रहीं मह‍िलाओं के बीच पहुंचे 'गांधी जी'!

aajtak.in
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST
  • 1/7

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच शाहीन बाग का मुद्दा सुर्खियों में है. इस पर सियासत भी खूब हो रही है. CAA और NRC के विरोध में 48 दिनों से जारी प्रदर्शन अभी खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यत‍िथि पर धरने पर बैठी मह‍िलाओं ने गांधी का मास्क अपने चेहरे पर लगाया और उन्हें याद क‍िया.

  • 2/7

धरने पर बैठी मह‍िलाओं ने महात्मा गांधी के बड़े-बड़े मास्क अपने चेहरे पर लगाए और कई द‍िनों से चल रहे धरने में शांत‍ि का संदेश द‍िया.

  • 3/7

धरना स्थल पर मह‍िलाओं ने गांधी को याद करते हुए एक प्ले भी क‍िया.

Advertisement
  • 4/7

इससे पहले बुधवार को आजतक की टीम भी शाहीन बाग पहुंची थीं और वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों से खास बातचीत की थी.


  • 5/7

बातचीत में महिलाओं ने बताया था कि हम सिर्फ संसद की बात पर यकीन करेंगे, गली-कूचों में कही गई बातों पर यकीन नहीं करेंगे. महिलाओं ने कहा कि गृह मंत्री कहते हैं हम एनआरसी जरूर लाएंगे, जबकि पीएम मोदी कहते हैं कि NRC पर उनकी सरकार ने कोई चर्चा ही नहीं की है. ऐसे में उन पर कैसे यकीन किया जाए.


  • 6/7

महिलाओं ने ये भी कहा था कि पीएम राष्ट्र के नाम संदेश दें कि हम CAA-NRC वापस ले रहे हैं. सरकार शाहीन बाग में अपना डेलिगेशन भेजकर हमें संतुष्ट करे कि वे कानून वापस ले रहे हैं. एक महिला ने कहा था कि मोदी-शाह में खुद कोऑर्डिनेशन नहीं है. इसीलिए उनके बयान अलग-अलग हैं और इसीलिए हमें भरोसा नहीं है.

Advertisement
  • 7/7

इससे पहले CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रही शाहीन बाग की महिलाएं बुधवार को जंतर-मंतर पर जमा हुईं थीं. इसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र की तीन बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल रहीं. इन तीनों वृद्ध महिलाओं को लोग शाहीन बाग की दादियों के नाम से जानते हैं.

Advertisement
Advertisement