दुनियाभर में अपने कारोबार से अलग मुकाम बनाने वाले मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की धूमधाम से सगाई होगी. मुकेश और नीता की इकलौती बेटी ईशा शुक्रवार को आनंद पीरामल के साथ सगाई करेंगी. जश्न लंबे वक्त तक याद रखा जाए इसके लिए ख़ास तैयारियां की गई हैं. सगाई तीन दिन तक होगी. हालांकि अंबानी परिवार ने सगाई और जश्न के लिए इटली को चुना है. तीन दिन तक चलने वाले अलग-अलग जश्न के लिए मेहमानों को ख़ास ड्रेस कोड फॉलो करना होगा. आइए सगाई की और डिटेल्स बताते हैं...
शुक्रवार, 21 सितंबर को मेहमानों को पहले दिन लंच के मौके पर कैजुअल ड्रेसअप में फॉलो करना होगा. शाम को डिनर के मौके पर "ब्लैक टाई" का ड्रेस कोड है. ब्लैक टाई का मतलब है- ब्लैक कोट, पैंट के साथ वाइट शर्ट और ब्लैक टाई या फिर बो पहनना.
शनिवार 22 सितंबर के दिन 'Italian Fiesta' में मेहमानों को Como Chic लुक फॉलो करना होगा. डिनर के लिए शाम को गेस्ट कॉकटेल अटायर में आएंगे.
जबकि रविवार 23 सितंबर को होने वाले फेयरवेल लंच पर गेस्ट को स्मार्ट कैजुअल ड्रेस कोड फॉलो करना होगा.
जश्न ख़ास बनाने के लिए हर इवेंट को इटेलियन अंदाज में मनाया जाएगा. मालूम हो कि आनंद और ईशा लंबे समय से दोस्त हैं. दोनों परिवार एक-दूसरे को पिछले चार दशक से जानते हैं. आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के मंदिर में प्रपोज किया.
PHOTOS: इंस्टाग्राम