लोक नृत्य कला के दम पर बरसों तक दुनियाभर में फैले लाखों प्रशंसकों के दिल पर राज करने वाले क्वीन हरीश की रोड एक्सीडेंट में रविवार को दर्दनाक मौत हो गई. उनके साथ अन्य तीन लोगों की भी मौत हुई और पांच घायल हुए. यह भीषण एक्सीडेंट राजस्थान के जोधपुर जिले में हुआ. (Photo: Facebook)
जोधपुर जिले के कापरड़ा गांव के समीप रविवार सुबह एक सड़क हादसे में राजस्थान के मशहूर डांसर हरीश समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. डांसिंग क्वीन के नाम से विख्यात हरीश अपनी टीम के सात सदस्यों के साथ जैसलमेर से जयपुर जा रहे थे. कापरड़ा के समीप उनकी कार एक ट्रक से जा भिड़ी जिसमें डांसर हरीश की मौत हो गई.
कार सामने से आ रहे एक ट्रक से जा भिड़ी थी. तेज रफ्तार के साथ चल रहे दोनों वाहनों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में कार पूरी तरह से बिखर गई. कार में सवार लोग इसके अंदर ही फंसे रह गए.
क्वीन हरीश ने लोक नृत्य को विदेशों में पहचान दिलाई थी. जैसलमेर के रहने वाले विश्व प्रसिद्ध डांसर हरीश ने दुनियाभर के पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय रहे. (Photo: Facebook)
देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक राजस्थान की लोक कला संस्कृति को समर्पित हरीश से डांस सीखने जैसलमेर आते रहे हैं. डांसर क्वीन हरीश दो-तीन फिल्मों में भी प्रस्तुति दे चुके थे. लोक नृत्य कला के दम पर हरीश ने बरसों तक दुनियाभर में फैले लाखों प्रशंसकों के दिल पर राज किया है. (Photo: Facebook)