पहले कोरोना वायरस तो अब बर्ड फ्लू, जिसके चलते सबसे ज्यादा अगर कोई व्यापार प्रभावित हुआ है तो वह है चिकन और अंडे का. इन बीमारियों के खौफ को आम लोगों के मन से निकालने के मकसद से आज वाराणसी में अनोखा तरीका अपनाया गया. इस अनोखे तरीके को देखकर सभी हैरान हो गए.
बताया जा रहा है कोरोना वायरस और बर्ड फ्लू के डर को लोगों के मन से भगाने के लिए फ्री चिकन और अंडा मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने अंडा और चिकन का स्वाद लिया.
शहर के परेड कोठी इलाके में फ्री चिकन और अंडा मेले का आयोजन ईस्टर्न पोल्ट्री समिति की ओर से किया गया था. इस मेले में पांच क्विंटल चिकन भोज कराया गया. चीन में कोरोना और वाराणसी में कौवों में मिले बर्ड फ्लू के लक्षण के बाद लगातार पोल्ट्री से जुड़े व्यवसायी परेशान थे.
दिन प्रति दिन पोल्ट्री व्यवसायियों की बिक्री कम हो रही थी. ऐसे में लोगों को जागरुक करने के लिए की अंडा और चिकन के खाने से न तो कोरोना और बर्ड फ्लू का खतरा है.
आयोजन में शामिल होने आए वाराणसी के मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी ने मेले में आए लोगों को चिकन को लेकर फैले भ्रांतियों को दूर किया. साथ ही इसके लाभ की जानकारी दी. इसके बाद सभी ने इस मेले में चिकन और अंडे के स्वाद चखा.
अंडा और चिकन मुफ्त में खाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. तो वहीं लोगों के साथ पोल्ट्री फार्म और पशु चिकित्सा के अधिकारियों ने भी चिकन और अंडा खाकर लोगों के कन्फ्यूजन को दूर किया.
इस संबंध में बात करते हुए ईस्टर्न पोल्ट्री समिति के सदस्यों ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था में उनका उद्योग चौथा सबसे बड़ा सहायक उद्योग है. पहले कोरोना फिर समाचार के माध्यम से फैली खबर कौवे में बार्ड फ्लू से आम जन मानस सहमा हुआ है.
साथ ही इससे पोल्ट्री उद्योग को खासा नुकसान पहुंच रहा है. हम अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. इसलिए फ्री अंडा-चिकन मेले का आयोजन किया गया है.