विपुल धनखेर(Vipul Dhankher) या Vilen एक कलाकार, दार्शनिक, गायक और डार्क्स म्यूजिक कंपनी(Dark Music Company)के संस्थापक के रूप में जाने जाते हैं. विपुल धनखेर ने अपने गानों में संगीत के माध्यम से महिलाओं के मुद्दे और समाज उन्हें कैसे मानता है, संगीत उद्योग में बदलाव और भी ऐसे ही बहुत से मुद्दे सामने लाने की बात करते हैं . 'Ravan' गाने की सफलता के बाद उनका नया गाना 'बेकार' एक खोए हुए प्यार और उसके बाद हुई लापरवाही की कहानी है. ये गाना Top Trending Video में शामिल होकर लोगों के दिलों तक पहुंच गया है. देखिये वीडियो.