Brahmastra Part One : Amitabh Bachchan, Ranveer Kapoor Alia Bhatt की फिल्म फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की पहली झलक से परदा उठाया दिया गया है. हजारों साल पुरानी पौराणिक कथाओं की आधार पर बनी इस फिल्म के निर्देशक Ayan Mukherji हैं. फिल्म में Mouni Roy भी प्रमुख भूमिका में हैं. इसके अलावा फिल्म में Nagarjuna Akkineni, Dimple kapadia और Prateik Babbar भी हैं.