सावन के महीने में कम बजट में करें इन शहरों की यात्रा, जलाभिषेक का भी मिलेगा मौका

इस साल सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और 9 अगस्त को खत्म हो रहा है. ये महीना खासतौर पर शिवभक्तों के लिए पवित्र माना जाता है. देश भर के श्रद्धालु अलग-अलग मंदिरों में जलाभिषेक के लिए जाते हैं.

Advertisement
सावन में कहां जाएं? सावन में कहां जाएं?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

सावन का महीना शुरू होने वाला है. इस पावन महीने में देश के कई ऐसे शहर हैं, जहां दुनिया भर से भक्त पहुंचते हैं. शिव दर्शन के लिए ये महीना बेहद पवित्र माना जाता है. आपको बताते हैं ऐसी जगहें जहां सावन के महीने में कम बजट में भी घूम सकते हैं. 

वाराणसी

काशी सावन में भक्तों के आस्था का केंद्र बन जाता है. इस साल भी करीब डेढ़ करोड़ भक्तों के यहां पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसके लिए अभी से तैयारियां चल रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक, गंगा घाट और कांवड़ यात्रा इस दौरान शहर के आकर्षण को बढ़ा देते हैं. इस सावन पर अगर आप बाबा विश्वनाथ की नगरी जाना चाहते हैं तो आपके लिए ये यादगार अनुभव होगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर बारिश ने मचाई तबाही, अगर घूमने का है प्लान तो सिर्फ 5 हजार में घूम आए झीलों के इस शहर में

कैसे जाएं वाराणसी?

काशी नगरी देश के बड़े शहरों से ट्रेन से जुड़ी है अगर आप दिल्ली से यहां जाना चाहते हैं तो आपको 500 रुपये से लेकर आपको 2700 तक का अलग-अलग श्रेणी का टिकट मिल जाएगा. यहां ठहरने के लिए कई विकल्प हैं. फाइव स्टार होटल से लेकर फ्री धर्मशाला तक आपको सारी सुविधा मिल जाएगीं.   

हरिद्वार


सावन के महीने में हरिद्वार कांवड़ यात्रा का सबसे मुख्य केंद्र रहता है. कांवड़िए गंगा जल लेकर शिव मंदिरों में चढ़ाते हैं.हर की पौड़ी की गंगा आरती और कांवड़ यात्रा सावन में हरिद्वार को जीवंत बनाते हैं. लाखों श्रद्धालु गंगा जल लेकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 6 हजार में केदारनाथ धाम में दर्शन, जानिए यात्रा का पूरा बजट प्लान

कैसे जाएं हरिद्वार?

हरिद्वार के लिए देश के सभी बड़े शहरों से बसें चलती हैं. वहीं रेलवे कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी है. ये देश के करीब सभी बड़े शहरों से रेल मार्ग से जुड़ा है. रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पास ही पड़ता है. दिल्ली से बस और ट्रेन का किराया 200 से 400 रुपये तक पड़ता है. स्टेशन से आप रिक्शा लेकर भी हर की पौड़ी जा सकते हैं. हर की पौड़ी का नजारा बेहद खूबसूरत होता है. ये हरिद्वार का सबसे बड़ा आकर्षण हैं. यहां पर आपको खाने के लिए स्ट्रिट फूड से लेकर कई रेस्टोरेंट भी मिल जाएंगें. 

उज्जैन


उज्जैन में सावन के महीने में शिव की आराधना और जलाभिषेक करने का खास महत्व होता है. इस महीने देशभर से लाखों भक्त महाकालेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए आते हैं. महाकालेश्वर मंदिर 12 ज्योतिर्लिगों में से एक है. सावन के दौरान उज्जैन में काल भैरव मंदिर के दर्शन करने भी लोग आते हैं. सावन में इस मंदिर में दर्शन का विशेष महत्व है.  

कैसे जाएं उज्जैन?

उज्जैन जाने के लिए ट्रेन, फ्लाइट और बस तीनों की सुविधा आपको मिल जाएगी. आप अपने बजट के हिसाब से प्लान बना सकते हैं. अगर आपको फ्लाइट से जाना है तो इंदौर जाना होगा, जहां से उज्जैन की दूरी 54 किलोमीटर है. अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो देश के सभी बड़े शहरों से उज्जैन जक्शन ट्रेन जाती है. स्टेशन के करीब ही महाकाल मंदिर हैं, जहां के लिए आप रिक्शा या ऑटो ले सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा शुरू, बालटाल से पहलगाम तक सुरक्षा के कैसे इंतजाम? देखें

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement