Advertisement

सैर सपाटा

करवा चौथ की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये 5 बाजार, सस्ते में मिलेगा सामान

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • 1/6

करवा चौथ के लिए कपड़े, ज्वेलरी, पूजा के सामान और सजावटी आइटम्स की शॉपिंग अक्सर समय और बजट दोनों की चुनौती होती है. लेकिन देश भर में कुछ ऐसी मार्केट्स हैं, जहां आप सारी चीज़ें एक ही जगह, अच्छे दामों में खरीद सकते हैं. चाहे आपको ट्रेडिशनल लहंगा चाहिए हो, स्टाइलिश साड़ी, रंग-बिरंगी चूड़ियां, आर्टिफिशियल ज्वेलरी या पूजा की थाली और सजावटी आइटम्स, इन मार्केट्स में आपको सब कुछ मिलेगा. साथ ही यहां बार्गेनिंग का मज़ा भी लिया जा सकता है, जो कि आपके बजट के हिसाब से सही पड़ेगा.

Photo: incredibleindia.gov.in

  • 2/6

1. सरोजनी नगर मार्केट

साउथ दिल्ली में स्थित यह मार्केट युवाओं और बजट शॉपर्स की पहली पसंद है. यहां वेस्टर्न से लेकर एथनिक कपड़े, साड़ियां, लहंगे, जूते और होम डेकोरेशन आइटम्स मिलते हैं. खास बात यह कि आप यहां अच्छी बार्गेनिंग कर 500 का सामान 200 से 300 रुपये में भी खरीद सकते हैं. यहां पिंक लाइन मेट्रो से आसानी से पहुंचा जा सकता है.

Photo: Instagram/ @sunanda_ss

  • 3/6

2. चांदनी चौक

यह दिल्ली की सबसे पुरानी और प्रसिद्ध मार्केट्स में से एक है. यहां आपको रंग-बिरंगी कांच की चूड़ियां, ब्राइडल सेट, साड़ियां और सूट किफायती दामों में आसानी से मिल जाएंगे. यहां की खासियत हैं पुरानी दुकानें, जो ऐतिहासिक वातावरण और सस्ते में खरीदारी के लिए जानी जाती हैं, और यही इसे और भी आकर्षक बनाता है.

Photo: Pixabay

Advertisement
  • 4/6

3. संडे मार्केट, जयपुर

अगर आप करवा चौथ के लिए सस्ती और बढ़िया शॉपिंग करना चाहते हैं, तो जयपुर का संडे मार्केट आपके लिए एकदम सही जगह है. यहां कपड़े, बर्तन, कॉस्मेटिक, सजावट का सामान और घर की जरूरत की लगभग हर चीज एक ही जगह मिल जाती है. आप चाहें तो थोक में खरीदारी कर सकते हैं या एक-एक आइटम भी ले सकते हैं. 

Photo: jaipurtourism.co.in

  • 5/6

4. कमर्शल स्ट्रीट, बेंगलुरु

बेंगलुरु की कमर्शल स्ट्रीट को शहर की ‘फैशन गल्ली’ कहा जाता है. अगर आपका करवा चौथ पर एथनिक ड्रेस, ज्वेलरी या फुटवियर खरीदने का मन हो तो यहां जरूर जाएं. क्योंकि यहां हर बजट में बढ़िया डिजाइन और वैरायटी मिल जाती है. अगर आप थोड़ी-सी बार्गेनिंग जानते हैं, तो यहां की शॉपिंग और भी मजेदार हो जाती है. रंग-बिरंगी दुकानों से सजी ये गली त्योहारों के मौसम में देर रात तक रौनक से भरी रहती है.

Photo: travelsetu.com

  • 6/6

5. अट्टा मार्केट, नोएडा, उत्तर प्रदेश

सेक्टर 18 का अट्टा मार्केट करवा चौथ की शॉपिंग के लिए परफेक्ट जगह है. यहां एथनिक सूट, ज्वेलरी, बांगल्स और फुटवियर सब कुछ एक ही जगह पर मिल जाता है. चाहे स्ट्रीट शॉपिंग करनी हो या मॉल में आराम से खरीदारी करनी हो, दोनों के विकल्प यहां मौजूद हैं. इस मार्केट की खासियत है कि यहां फैशन और बजट, दोनों का बढ़िया मेल देखने को मिलता है.

Photo: AI Generated

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement