गुजरात में, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास एकता नगर में एक बहुत ही खास और अनोखा आयोजन हुआ. यहां 'द यूनिटी ट्रेल - साइकिल ऑन संडे' नाम से दो दिन का एक बड़ा साइकिलिंग कार्यक्रम शुरू हुआ. इस पहल का मकसद साइकिल चलाने को बढ़ावा देकर स्वदेशी और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करना था. रविवार को इस कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ, जिसमें गुजरात और भारत के अलग-अलग राज्यों से 650 से ज्यादा साइकिल चलाने वाले लोग शामिल हुए.
Photo: ITG
रविवार को गुजरात के मंत्री डॉ. जयराम गामित ने इस साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया. इस दौरान गुजरात और भारत के कई राज्यों से आए 650 से ज्यादा लोगों ने 5 किलोमीटर की यात्रा में हिस्सा लिया. यही नहीं मंत्री जी खुद भी साइकिल चलाने वालों के साथ शामिल हुए.
Photo: ITG
इस मौके पर मंत्री डॉ. जयराम गामित ने कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) के सामने यह साइक्लोथॉन आयोजित करना अपने आप में खास है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन "हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी" की भावना को मजबूत करता है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य भारत में बने उत्पादों को बढ़ावा देना और साथ ही लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है.
Photo: ITG
इतना ही नहीं मंत्री डॉ. जयराम गामित ने वहां मौजूद युवाओं से खास अपील की. उन्होंने कहा कि सभी को राष्ट्रीय एकता को और मजबूत करना चाहिए, आत्मनिर्भरता को अपनाना चाहिए और स्वदेशी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं को 2047 तक भारत को विकसित बनाने के सपने को साकार करने में अपना पूरा सहयोग देना चाहिए. इस साइक्लोथॉन ने युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा का काम किया.
Photo: ITG
इस कार्यक्रम को गुजरात पर्यटन और खेल विभाग ने मिलकर आयोजित किया था. यह रैली नर्मदा जिले के मन को भाने वाले सुंदर नजारों और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास हुई. खास बात यह रही कि पूरे देश से आए साइकिल चलाने वालों को यह जगह बहुत पसंद आई और उन्होंने खूब मजा लिया.
Photo: ITG
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी 650 से अधिक लोगों ने एक साथ मिलकर सामूहिक संकल्प लिया. उन्होंने साइकिलिंग के जरिए लोगों के बीच फिटनेस, सफाई , पर्यावरण की सुरक्षा और सबसे बढ़कर राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने का वादा किया. इस मौके पर विधायक डॉ. दर्शनबेन देशमुख, फिल्म निर्माता बोनी कपूर और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया.
Photo: ITG