पंचमुखी रुद्राक्ष में भगवान शिव की सभी शक्तियां समाहित हैं. इस धरा के पांच तत्वों का संबंध इस रुद्राक्ष से हैं. इस रुद्राक्ष का स्वामी ग्रह गुरु है. पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करने से ना केवल मान सम्मान मिलता है, बल्कि इससे धन की प्राप्ति भी होती है. खास तौर से धनु और मीन राशि के जातकों के लिए यह रुद्राक्ष परमकल्याकारी माना गया है. पंचमुखी रुद्राक्ष को धारण करते समय ऊं ह्रं नम: मंत्र का जाप करें. इससे रुद्राक्ष का फल मंगलकारी होगा.