आज इस वीडियो में हम आपको बात करेंगे बेसी कोलमैन की कामयाबी की. बेसी कोलमैन लोगों के नाखून संवारती थीं. शिकागो में एक बडे नाई की दुकान में काम करते हुए जिंदगी गुजर रही थीं तभी कुछ ऐसा हुआ कि बेसी कोलमैन के अंदर एक जज्बा आया उन्होंने वो ठान लिया जो उस वक्त सोचा भी नहीं जा सकता था. लेकिन बेसी कोलमैन ने वो कर दिखाया जिसे आज मिसाल के तौर पर याद किया जाता है. देखें कैसे बेसी कोलमैन बनीं पायलट लाइसेंस पाने वालीं पहली अफ्रीकी अमेरिकी महिला.
In this video, we will tell you the success story of Bessie Coleman. Bessie Coleman was an early American civil aviator. She was the first African-American woman and first Native-American to hold a pilot license. Watch the video.