सुनिए एक ऐसी कहानी जिससे आप समझ सकते हैं कि इंसानी जिंदगी में रिश्तों की कितनी अहमियत है. कुछ मौकों का परिवार के लिए खास महत्व होता है, जिसके लिए किसी को याद दिलाने की जरूरत नहीं होती. परिवार की रस्में धर्म के हिसाब से कुछ बदली हुई होती हैं, लेकिन उन रस्मों को व्यक्ति बिना किसी के याद दिलाए परंपरा के हिसाब से निभाता है. संजय सिन्हा से सुनिए करवा चौथ से जुड़ी दिलचस्प कहानी.