बिहार, उत्तर प्रदेश समेत पूरे पूर्वांचल में लोकआस्था का पारंपरिक महापर्व छठ आज से शुरू हो रहा है. देश के कोने-कोने में इन इलाकों के लोग छठ पर्व मनाते हैं. वहीं बिहार के औरंगाबाद के देव में स्थित मशहूर सूर्य मंदिर में भी लाखों लोग पूरे देश से छठ पर्व मनाने आते हैं. अच्छी खबर ये है कि अब श्रद्धालु घर बैठे देव सूर्यमंदिर का लाइव दर्शन कर सकते हैं, और यहां लगने वाले प्राचीन देव छठ मेले का लाइव प्रसारण भी देख सकते हैं.
Mobile application Chhath Puja will play a pivotal role in giving devotees vital information on ghats and facilities available there in both Hindi and English. Through this app, devotees can get all important information about Chhath Puja and ghats.