EMI पर स्मार्टफोन खरीदने के हैं कई छिपे नुकसान, कम खर्च के चक्कर में लगेगा चूना

Smartphone Buying Guide: EMI पर स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. EMI के कई छिपे हुए नुकसान होते हैं. आइए जानते हैं क्या आपको EMI पर स्मार्टफोन चाहिए या नहीं.

Advertisement
Smartphone Buying Guide Smartphone Buying Guide

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • EMI पर स्मार्टफोन खरीदने के हैं कई नुकसान
  • EMI पर देना होता है काफी ज्यादा ब्याज
  • समय के साथ घटती है स्मार्टफोन की वैल्यू

ज्यादातर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर्स पर अब EMI का ऑप्शन मिलता है. आप EMI पर स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स आसानी से खरीद सकते हैं. आप इन प्लेटफॉर्म्स से विभिन्न बैंक के जरिए तीन से 36 महीने तक की EMI पर स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को खरीद सकते हैं. यह ऑफर डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर मिलते हैं. 

ज्यादातर बैंक 12 से 18 परसेट के सालाना ब्याज दर पर EMI का ऑफर देते हैं. आप सिर्फ उन आइटम्स के लिए ही EMI ऑप्शन को चुन सकते हैं, जो सिंगल सेलर यानी सिर्फ एक रिटेलर द्वारा बेची गई हो.  

Advertisement

क्या है EMI का खेल? 

EMI के पूरे खेल को हम एक उदाहरण से समझ सकते हैं. मान लीजिए Flipkart से आप Apple iPhone 12 Mini को खरीदना चाहते हैं. Flipkart Sale में इसका 64GB स्टोरेज वेरिएंट 38,999 रुपये में मिल रहा है. अगर आप 13 परसेंट की दर से 3 महीने की EMI का प्लान चुनते हैं, तो आपको 13,283 रुपये हर महीने देने होंगे. 

यानी आपको कुल 39,849 रुपये इस फोन के लिए दे रहे हैं. इसका मतलब है इस फोन को खरीदने में आपने 850 रुपये ज्यादा खर्च किए. वहीं अगर आप 15 परसेंट की दर से 36 महीने की EMI का प्लान चुनते हैं, तो आपको हर महीने 1352 रुपये खर्च करने होंगे. यानी आपको कुल 48,672 रुपये इस फोन के लिए खर्च करने होंगे. इससे साफ है कि 38,999 रुपये वाले फोन के लिए आपने 9,673 रुपये खर्च किए हैं. 

Advertisement

क्या आपको EMI पर फोन खरीदना चाहिए? 

EMI पर किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के अपने फायदे-नुकसान है. कई बार सेल में आपको No-Cost EMI का ऑप्शन मिलता है, जो एक बेहतर विकल्प है. वहीं स्मार्टफोन ऐसा प्रोडक्ट है, जिसे ज्यादा ब्याज दर पर खरीदना अच्छा ऑप्शन हैं. चूंकि स्मार्टफोन की वैल्यूएशन समय के साथ कम होगी, इसलिए ज्यादा EMI दर पर इन्हें खरीदना अच्छा ऑप्शन नहीं है. इसके साथ ही रिपेमेंट के डिफॉल्ट होने का आपके क्रेडिट स्कोर पर भी काफी असर पड़ता है. बेहतर होगा कि आप अपने बजट के मुताबिक ही स्मार्टफोन को चुने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement