iOS 15: स्विच ऑफ होने के बाद भी लोकेट कर सकेंगे iPhone, जानें कैसे काम करता है ये फीचर

iOS 15 अपडेट के साथ Find My ऐप में कई नए फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एक जरूरी फीचर दिया गया है. इससे फोन अगर बंद हो फिर भी उसे ट्रेस किया जा सकता है.

Advertisement
iOS 15 iOS 15

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST
  • iOS 15 में Find My ऐप में कई नए फीचर्स दिए गए हैं
  • इस अपडेट के साथ कई कॉमन कंसर्न को एड्रेस किया गया

अगर आप iPhone यूज करते हैं और आपने अभी तक iOS 15 में अपडेट नहीं किया है तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं. iPhone को iOS 15 में अपडेट करने की कई वजह है. इसमें एक खास और जरूरी वजह ट्रेसिबिलिटी है. 

इसे इस नए अपडेट के साथ जारी किया गया है. iOS 15 में Find My ऐप में कई नए फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एक फीचर से फोन स्विच ऑफ के बावजूद इसे ट्रेस करने की संभावना रहती है. 

Advertisement

iPhones हमेशा से चोरों के टारगेट पर रहता है. कई iPhones के चोरी होने की घटना सामने आई है. इसका एक कारण रिसेल वैल्यू भी है. iOS 15 के साथ कई कॉमन कंसर्न को एड्रेस किया गया है. 

इस सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद अगर फोन स्विच ऑफ भी हो तो Find My ऐप के जरिए iPhone को ट्रेस किया जा सकता है. अभी तक Find My ऐप के जरिए फोन को तभी ट्रैक किया जा सकता था जब वो ऑन हो. 

लेकिन, नए अपडेट के बाद इसमें बदलाव किए गए हैं. फोन के डेटा को डिलीट करने या फोन को ऑफ करने के बाद भी आप Find My ऐप के जरिए iPhone को ट्रैक कर सकते हैं. 

अगर इसकी बैटरी कम भी हो और ये दूसरे आईफोन के पास है तो इसे ट्रैक किया जा सकता है. ऐपल के एक पॉपअप में भी इसको लेकर बताया गया है. इस फीचर का यूज करने के लिए Find My Network फीचर को एनेबल करना जरूरी है.

Advertisement

ये फीचर डिफॉल्ट स्विच ऑन रहता है लेकिन आप इसे क्रॉस चेक कर सकते हैं कि ये ऑन है या नहीं. ऐपल ने कहा है कि 24 घंटे तक डिवाइस को लोकेट किया जा सकता है. 

अगर फोन स्विच ऑफ फिर भी ये काम करेगा. इस पर यूजर्स सेपरेशन अलर्ट को भी सेट कर सकते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement