Twitter एक नई सब्सक्रिप्शन सर्विस लेकर आ रहा है. इसे ट्विटर ब्लू कहा जाएगा. इसे लेकर आप कनफ्यूज न हों, इसलिए पहले ही बता दें कि ये वेरिफिकेशन ब्लू बैज से जुड़ा नहीं है. ये दरअसल एक सर्विस है जिसके तहत यूजर्स को खास फीचर्स दिए जाएंगे.
Twitter Blue के तहत कंपनी उन लोगों को कुछ खास फीचर्स देगी जो सब्सक्रिप्शन लेंगे. इसके लिए हर महीने पैसे भी देने होंगे. Twitter के iOS ऐप की डीटेल्स में भी Twitter Blue के बारे में जानकारी ऐड कर दी गई है.
Twitter के मुताबिक, 'Twitter Blue आपके ट्विटर एक्स्पीरिएंस को कस्टमाइज करने वाले फीचर को सब्सक्राइब करने का नया तरीका है. इनमें Undo ट्वीट, बुकमार्क फोल्डर्स और रीडर मोड शामिल होंगे.
Twitter के iOS वर्नज 8.68 में ये जानकारी कल ही अपडेट की गई है. हालांकि ये अपडेट सभी लोगों को मिल रहा है या चुनिंदा यूजर्स के लिए है, फिलहाल क्लियर नहीं है.
हाल ही में स्क्रीनशॉट ट्विटर पर ही देखने को मिला था. इस स्क्रीनशॉट में Twitter Blue के तहत नए कलर स्कीम का भी ऑप्शन दिया गया था.
ऐप स्टोर पर Twitter के नए अपडेट के साथ ये भी दर्ज किया गया है कि कितने पैसे देने होंगे. भारत में Twitter Blue के लिए 269 रुपये देने पड़ सकते हैं. ऐप के इन ऐप परचेज में ये कीमत देखी जा सकती है.
हालांकि ऐप अपडेट करने के बाद भी Twitter Blue का कोई नोटिफिकेशन नहीं दिया जा रहा है. आने वाले समय में उम्मीद है यूजर्स को इसके बारे में कंपनी ऑफिशियल बताए या फिर ऐप में ही नोटिफिकेशन के जरिए इसे बताया जाएगा.
aajtak.in