Xiaomi के कई डिवाइस को अभी तक Android 12 का भी अपडेट नहीं मिला है. लेकिन, एक नई लिस्ट में Xiaomi, Redmi और Poco के उन डिवाइस के बारे में बताया गया है जिसमें Android 13 का अपडेट दिया जाएगा.
इसमें उन डिवाइस के बारे में जानकारी भी दी गई है जिन्हें अगले एंड्रॉयड वर्जन का अपग्रेड नहीं मिलेगा. इस लिस्ट को Xiaomiui वेबसाइट ने शेयर किया है. ये वेबसाइट Xiaomi रिलेटेड न्यूज शेयर करती है. लेकिन, Xiaomi ने ऑफिशियली Android 13 अपडेट मिलने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में कुछ नहीं कहा है.
Advertisement
हालांकि, ये मानकर चला जा सकता है कि Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स जैसे Mi 12, Mi Mix 4 और Redmi K50 को सबसे पहले Android 13 का अपडेट दिया जा सकता है. इस लिस्ट के अनुसार Redmi 9 सीरीज फोन और Mi 10 लाइन-अप को एंड्रॉयड का अगला अपडेट नहीं दिया जाएगा.
aajtak.in