Tecno ने अपने लेटेस्ट कॉन्सेप्ट फोल्डेबल फोन को इंट्रोड्यूस कर दिया है. Tecno Phantom Ultimate G Fold कंपनी का ट्राई फोल्डिंग फोन कॉन्सेप्ट है, जो फ्यूचर में लॉन्च हो सकता है. ट्राई फोल्डिंग फोन की शुरुआत Huawei Mate XT से हुई है, जो फिलहाल चीनी मार्केट तक ही सीमित है.
हुवावे के बाद Samsung और Tecno ने भी ऐसे डिजाइन वाले फोन्स पर काम करना शुरू किया है. सैमसंग का भी ट्राई-फोल्ड फोन इस साल ही लॉन्च होगा. वहीं Tecno Phantom Ultimate G Fold का कॉन्सेप्ट कंपनी ने रिलीज कर दिया है. इस फोन में 9.94-inch का मेन डिस्प्ले मिलेगा. ये फोन दो तरफ से अंदर की ओर को फोल्ड होता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
Phantom Ultimate G Fold में G-स्टाइल मैकेनिज्म मिलेगा. जहां स्टैंडर्ड ट्राई-फोल्ड डिजाइन में स्मार्टफोन का डिस्प्ले बाहर एक्सपोज होता है. वहीं Tecno के कॉन्सेप्ट फोन में डिस्प्ले अंदर की ओर मुड़ता है. यानी इसमें आपको दो डिस्प्ले देखने को मिलेंगे. एक बाहर की ओर होगा और मेन डिस्प्ले अंदर की ओर मुड़ेगा.
यह भी पढ़ें: कब लॉन्च होगा Samsung का पहला Tri-Fold फोन? चीनी कंपनी को देगा टक्कर, लीक हुईं डिटेल्स
इस डिजाइन की वजह से फ्लेक्सिबल पैनल सुरक्षित रहेगा. डेली यूज या सामान्य काम करने के लिए आपको एक कवर स्क्रीन मिलेगी, जिस पर आप तमाम फीचर्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसमें आपको डुअल हिंज सेटअप मिलेगा, जिसमें एक छोटा वॉटरड्रॉप हिंज होगा जो एक सेक्शन को अंदर की ओर फोल्ड करेगा.
वहीं दूसरा बड़ा हिंज होगा, जो बचे हुए पार्ट को फोल्ड हुए हिस्से के ऊपर फोल्ड करेगा. यानी यहां आपको डिस्प्ले की परत मिलेगी. एक लॉकिंग मैकेनिज्म भी दिया गया है, जो डिवाइस को गैप छोड़े बिना सिक्योर रखेगा. ये फोन काफी पतला भी होगा. फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 11.49mm होगी और अनफोल्ड होने पर 3.49mm होगी.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म, Fold समेत ये प्रोडक्ट होंगे लॉन्च, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा पावरफुल प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है. हालांकि, कंपनी ने कैमरा और प्रोसेसर के स्पेक्स का खुलासा नहीं किया है. ये फोन रियल लाइफ में कब तक लॉन्च होगा कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है. ब्रांड ने ये जरूर साफ किया है कि PHANTOM Ultimate G Fold को MWC 2026 में शोकेस किया जाएगा.
aajtak.in