यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Redmi Note 8 2021 का डिजाइन आया सामने, 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आएगा ये फोन
हाल ही में Xiaomi ने कंफर्म किया था कि कंपनी जल्द ही Redmi Note 8 2021 नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इसे Redmi Note 8 स्मार्टफोन के 25 लिमियन प्लस ग्लोबल सेल को सेलिब्रेट करते हुए पेश किया जाएगा. इसे 2019 में लॉन्च किया गया था. अब चीनी कंपनी ने दो ट्वीट्स के जरिए Note 8 2021 के डिजाइन शोकेस किया है.
Clubhouse: भारत में अब एंड्रॉयड यूजर्स भी चला सकते हैं ये ऐप, जानें इसके बारे में
इनवाइट ओनली सोशल ऑडियो ऐप Clubhouse को शुक्रवार को भारत समेत दुनियाभर के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. ऐप के एंड्रॉयड वर्जन की टेस्टिंग कुछ हफ्तों पहले US में शुरू की गई थी. इस ऐप को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था और तब से ये केवल iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध था. आइए जानते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Asus ZenFone 8, 8 Flip भारत में जल्द होंगे लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
Asus ने हाल ही में फ्लैगशिप Zenfone 8 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था. इस सीरीज के तहत ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip को लॉन्च किया गया था. इन फोन्स को भारत में पहले ही लॉन्च किया जाना था. लेकिन, कंपनी ने कंफर्म कर दिया था कि भारत में कोरोना से बिगड़े हालातों के चलते इन्हें देर से लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, अब कंपनी ने इन दोनों डिवाइसेज के लिए इंडिया लॉन्च को कंफर्म कर दिया है.
Samsung के Galaxy Tabs पर स्टूडेंट्स को मिल रहे हैं ऑफर्स
सैमसंग ने स्टूडेंट्स के लिए 'बैक टू स्कूल' कैंपेन के तहत अपने Galaxy Tabs पर स्पेशल ऑफर्स की घोषणा की है. कंपनी का ये नया ऑफर Galaxy Tab S7+, Galaxy Tab S7, Galaxy Tab S6 Lite और Galaxy Tab A7 जैसी डिवाइसेज पर लागू होगा. प्लेटफॉर्म के हिसाब से डिस्काउंट्स में बदलाव हो सकता है.
OnePlus का 40-इंच वाला नया TV भारत में 24 मई को होगा लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा खास
भारत में OnePlus TV Y-सीरीज में फिलहाल दो मॉडल्स- 32-इंच और 43-इंच मौजूद हैं. अब कंपनी इस सीरीज में 40-इंच का एक मॉडल पेश करने जा रही है. OnePlus TV 40Y1 को कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है. कंपनी ने इस अपकमिंग के लिए लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दे दी है.
aajtak.in